काबिलीयत की कद्र करता है बॉलीवुड : सपना

नए उभरते कलाकारों के साथ बॉलीवुड में स्टार सिस्टम  धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। इस बात का समर्थन अपनी पहली फिल्म ‘खामोशियां’ (2015) में अपने किरदार के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री...

Amit Gupta   जूही चक्रवर्ती, नई दिल्ली Sun, 9 Feb 2020 01:46 PM
हमें फॉलो करें

नए उभरते कलाकारों के साथ बॉलीवुड में स्टार सिस्टम  धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। इस बात का समर्थन अपनी पहली फिल्म ‘खामोशियां’ (2015) में अपने किरदार के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री सपना पब्बी भी करती हैं। बॉलीवुड पिछले कुछ सालों में काफी बदल गया है। मैं शाहरुख खान और आमिर खान की बहुत बड़ी फैन हूं, लेकिन अभिनेता विक्की कौशल, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना को स्क्रीन पर अच्छा काम करते हुए देखना खुशी देता है। जो चेहरे पहले दिखाई नहीं  देते थे, वे अब बड़े अभिनेता हैं। वह कहती हैं, ‘और ऐसी ही खुशी मुझे तब होती है, जब मैं ऋचा चड्ढा और राधिका आप्टे जैसी अभिनेत्रियों को स्क्रीन पर अभिनय करते हुए देखती हूं।’

लेकिन इन सबके बावजूद, यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि बॉलीवुड में कास्टिंग को लेकर अभी भी भेदभाव होता है? सपना कहती हैं कि यह सब आपकी प्रतिभा पर निर्भर करता है। अभिनेत्री आलिया भट्ट का उदाहरण देते हुए वह बताती हैं, ‘मुझे आलिया भट्ट बहुत पसंद है और वह हर प्रकार की भूमिका कर सकती हैं। हर कोई कहता है कि आलिया को सभी प्रकार की भूमिकाएं मिलती हैं। लेकिन ऐसा इसलिए है, क्योंकि वह इसकी हकदार हैं और वह इसके लिए कड़ी मेहनत करती हैं।’ फिल्मों के चलने को लेकर सपना का कहना है कि हिंदी फिल्मों में कास्टिंग करते समय अभी भी इस बात का बहुत ध्यान दिया जाता है। और वह इसे सही भी मानती हैं। सपना कहती हैं, ‘आप मानें या न मानें, आखिरकार यह एक व्यवसाय ही है और एक व्यापारी के रूप में आप अपना पैसा वहां  लगाते हैं, जहां से पैसा मुनाफे के साथ वापस मिलता हो। लेकिन यह चीज भी धीरे-धीरे बदल रही है। और इस बदलाव में वेब का बहुत बड़ा हाथ है।’
डिजिटल माध्यमों के आने से मनोरंजन जगत की गतिशीलता पिछले कुछ वर्षों में काफी बदल गई है, इतनी कि फिल्मों में जाना पैसा कमाने का बेहतरीन माध्यम बन गया है। ‘द ट्रिप’ और ‘इनसाइड एज 2’ सहित आठ वेब सिरीज करने के बाद सपना का कहना है, ‘जब मैंने वेब सिरीज करना शुरू किया, तो यह इतना प्रसिद्ध माध्यम नहीं था, जितना अब बन गया है। लेकिन मैं इसे करने से कभी नहीं कतराई, क्योंकि मैं जिस प्रकार के किरदार और प्रोजेक्ट चाह रही थी, वे मुझे मिले। अगर मुझे डिजिटल फिल्म की पेशकश की जाती है, तो मैं उसे भी करना पसंद करूंगी

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें