Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़bollywood actress sonali bendre knew it about high grade cancer that why she quit the indias best dramebaaj show

क्या कैंसर के बारे में सोनाली को था पहले से पता, जिसकी वजह से छोड़ा शो!

सिनेमा जगत में भी कैंसर जैसी बीमारी सेलिब्रिटीज को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है। पहले जहां एक्टर इरफान खान का नाम आया और अब इसमें ताजा नाम अभिनेत्री और 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' शो की जज...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 5 July 2018 08:26 PM
हमें फॉलो करें

सिनेमा जगत में भी कैंसर जैसी बीमारी सेलिब्रिटीज को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है। पहले जहां एक्टर इरफान खान का नाम आया और अब इसमें ताजा नाम अभिनेत्री और 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' शो की जज सोनाली बेंद्रे का नाम शामिल है। सोनाली बेंद्रे ने बतौर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में इस बारे में जानकारी दी है। बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने निजी कारण का हवाला देकर शो को बीच में ही छोड़ दिया था। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या उन्हें पहले से अपनी बीमारी के बारे में पता था?

कैंसर की खबर के बाद सोनाली को मिला बॉलीवुड का साथ, मिलने पहुंचे स्टार्स

सोनाली बेंद्रे ने लिखा था, 'हाल ही में जांच के बाद मुझे ये पता चला है कि मुझे हाईग्रेड कैंसर है। इसकी उम्मीद मुझे कभी नहीं थी। लगातार होने वाले दर्द के बाद मैंने अपनी जांच करवाई जिसके बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई।'

इस पोस्ट में सोनाली ने metastised शब्द का प्रयोग किया है। कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर्स ऑफ अमेरिका ने metastasis शब्द को ऐसे डिफाइन किया है, 
जिसके अर्थ होता है कैंसर सेल्स का शरीर के नए अंगों में फैल जाना। मेटास्टेटिक कैंसर या मेटास्टेटिक ट्यूमर वो होता है जो शरीर के प्राइमरी (जहां कैंसर विकसित हुआ है) हिस्से से दूसरे हिस्सों में फैल जाता है। कैंसर को तब मेटास्टेटिक कहा जाता है जब वो प्राइमरी साइट से दूसरे भागों में फैल जाता है।

अबराम ने दिलाई पापा शाहरुख की फिल्म 'डीडीएलजे' की याद, इस सीन को किया रिक्रिएट

शो को सोनाली के साथ विवेक ओबेरॉय और डायरेक्टर उमंग कुमार भी जज कर रहे थे। सोनाली के अचानक शो छोड़ने के बाद मेकर्स ने उनकी जगह एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को साइन किया है।

कैंसर का नाम
इसमें कैंसर का नाम प्राइमरी भाग के कैंसर पर आधारित रखा जाता है। जैसे अगर किसी को ब्रेस्ट कैंसर हो और वो हड्डियों तक फैल जाए तो उसे ब्रेस्ट कैंसर विद बोन मेटास्टेसिस कहेंगे।


 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें