बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा सालों बाद फिल्म 'इट्स माय लाइफ' से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। जेनेलिया ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल से पर्नसल लाइफ तक के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वह शादी करने जा रही थीं तो लोगों ने कहा था कि करियर खत्म हो जाएगा।
जेनेलिया से सवाल पूछा गया कि लोगों ने आपको स्क्रीन बहुत मिस किया। आपने शादी के बाद मदरहुड को एन्जॉय किया। क्या आप अब एक्टिंग की दुनिया में वापसी के लिए तैयार हैं? पिंकविला से बातचीत में जेनेलिया ने कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे ज्यादा काम मिलेगा। मुझे नहीं पता कि किस तरह के रोल मुझे मिलेंगे या फिर इंडस्ट्री किस तरह से मेरा वेलकम करेगी। ईमानदारी से कहूं तो जब मैं शादी करने वाली थी, तो मेरी तरफ से साफ था कि मैं समय परिवार के साथ बिताना चाहती हूं। इसके पहले मैंने बहुत काम किया था। भले ही लोगों ने मुझे हिंदी सिनेमा में ज्यादा नहीं देखा, लेकिन मैंने साउथ सिनेमा में खूब काम किया है।'
जेनेलिया ने आगे कहा, 'मैंने साल के 365 दिन काम किया, जिसके बाद मुझे लगा कि अब ब्रेक की जरुरत है। मैं अपने परिवार को प्राथमिकता देना चाहती थी और उसके बाद बच्चे। एक के बाद एक मैंने परिवार के साथ समय बिताया, जो कि मैं चाहती थी। जब मैं शादी करने जा रही थी, तब लोग मुझसे कहते थे कि अरे आप शादी कर रही हैं। आपका करियर ओवर हो जाएगा। मैंने सब सुना लेकिन मेरा क्लियर था कि कोई भी बात मुझे शादी करने से नहीं रोक सकती है क्योंकि मैं यह चाहती थी।'
आपको बता दें कि जेनेलिया डिसूजा की फिल्म 'इट्स माई लाइफ' करीब 10 साल के बाद अब रिलीज होने जा रही है। फिल्म को डिजिटल रिलीज न मिलने के कारण इसे सीधे टीवी पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म 29 नवंबर को जी सिनेमा पर रिलीज होगी।