फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsBollywood actress fees for South indian Pan movies Deepika Padukone Janhvi Kapoor Kiara Advani Jr NTR Prabhas Project K NTR 30 RC 15

प्रोजेक्ट के, एनटीआर 30 और आरसी 15 में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर और कियारा आडवाणी, जानें कितनी मिली फीस

प्रोजेक्ट के, एनटीआर 30 और आरसी 15 के लिए दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है और इनके बारे में अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कि इन तीनों एक्ट्रेसेस को कितनी फीस मिली है?

प्रोजेक्ट के, एनटीआर 30 और आरसी 15 में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर और कियारा आडवाणी, जानें कितनी मिली फीस
Avinash Singh Palहिन्दुस्तान,मुंबईThu, 16 Mar 2023 10:49 AM
ऐप पर पढ़ें

Bollywood Actress Fees For South Indian Pan Movies: एक ओर जहां साउथ इंडियन एक्ट्रेस जहां बॉलीवुड में जलवा बिखेर रही हैं तो दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का भी दम साउथ इंडस्ट्री में जल्दी दिखना शुरू हो जाएगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर और कियारा आडवाणी जल्दी ही साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आएंगी। प्रोजेक्ट के, एनटीआर 30 और आरसी 15 के लिए दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है और इनके बारे में अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं।  ऐसे में आपको बताते हैं कि इन तीनों एक्ट्रेसेस को कितनी फीस मिली है?

दीपिका को कितनी मिली है फीस?
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का जलवा देश ही नहीं विदेश में भी देखने को मिलता है। हाल ही में दीपिका,ऑस्कर में भी जलवा बिखेरती नजर आई थीं। वहीं वो हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इसके बाद अब दीपिका साउथ इंडियन सिनेमा में भी जलवा बिखेरने को तैयार है। दीपिका पादुकोण, प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं और प्रोजेक्ट के में दिशा पाटनी और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। KoiMoi की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के लिए दीपिका को 10 करोड़ रुपये फीस मिली है।

कितनी मिली जाह्नवी को फीस
अपनी खूबसूरती और बोल्ड अंदाज से सभी का दिल जीतने वालीं जाह्नवी कपूर इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं। जाह्नवी कपूर का सिनेमाई करियर धीरे धीरे उठ रहा है और पहले से बेहतर परफॉर्मेंस देती जा रही हैं। जाह्नवी कपूर अब जल्दी ही साउथ इंडियन फिल्मों में भी डेब्यू करने को तैयार हैं। जाह्नवी कपूर, जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है और फिलहाल इसे एनटीआर 30 कहा जा रहा है। KoiMoi की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के लिए जाह्नवी को 5 करोड़ फीस मिली है।

कियारा आडवाणी को कितनी मिली फीस
दीपिका पादुकोण और जाह्नवी कपूर के साथ ही साथ कियारा आडवाणी भी साउथ में दम दिखाने को तैयार हैं। कियारा आडवाणी, राम चरण के साथ फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म के कुछ पोस्टर और लुक सामने आ चुके हैं, लेकिन अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। फिल्म को फिलहाल आरसी 15 कहा जा रहा है। KoiMoi की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के लिए कियारा को 4 करोड़ रुपये फीस मिली है।

 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े