Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bollywood actor Vir Das sister and National Award winning documentary filmmaker and author Trisha Das says she was sexually harassed at the workplace in earlier days - Entertainment News India

अभिनेता वीर दास की बहन त्रिशा दास बोलीं- 'कई बार हुआ यौन शोषण, वो लोग...'

बॉलीवुड में सेक्शुअल हैरेसमेंट (Sexual harassment) का मुद्दा नया नहीं है, लेकिन बीते कुछ वक्त से सितारों ने इस बारे में खुलकर बात करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब अभिनेता वीर दास (Vir Das) की बहन व...

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 29 July 2021 06:15 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड में सेक्शुअल हैरेसमेंट (Sexual harassment) का मुद्दा नया नहीं है, लेकिन बीते कुछ वक्त से सितारों ने इस बारे में खुलकर बात करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब अभिनेता वीर दास (Vir Das) की बहन व नेशनल अवॉर्ड विनर डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर त्रिशा दास (Trisha Das) ने बताया कि वह भी कई बार यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं।

कई बार यौन शोषण हुआ...
हाल ही में आईएएनएस से बातचीत में त्रिशा ने कहा, 'पहले जब मैं बतौर डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर काम करती थी, तो कई बार यौन शोषण का शिकार हुई। लेकिन यह वर्कप्लेस पर एक काफी आम बात थी और महिलाएं एक-दूसरे को कंफर्ट देने और एक-दूसरे की रक्षा करने के लिए दूसरी महिलाओं की तलाश करती थीं।'

तब सोशल मीडिया नहीं था...
त्रिशा ने आगे कहा, 'तब कोई सोशल मीडिया नहीं था जहां कोई अपनी कहानी साझा कर सके, इसलिए कोई जवाबदेही भी नहीं थी। इस तरह के उत्पीड़न सहन करने के बाद चुप रहना भी आम बात थी। पुरुषों को नतीजों का कोई डर नहीं था। सोशल मीडिया और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के बारे में लगातार बातचीत और #MeToo आंदोलन ने बदलाव लाया है। यह महिलाओं के लिए सशक्तिकरण दे रहा है, हालांकि मैं उम्मीद करती हूं कि इस आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं हो।'

वो लोग मशहूर नहीं...
वहीं त्रिशा ने #MeToo के माध्यम से अपनी बात क्यों नहीं रखी थी... इस सवाल पर त्रिशा ने कहा, 'वो लोग इतने मशहूर नहीं हैं, मैं उन में से किसी से भी संपर्क में नहीं हूं। मुझे ये भी नहीं पता कि वे अब हैं कहां? उस वक्त सोशल मीडिया या वाट्सएप भी नहीं था, जो मैं उनके संपर्क में रहती।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें