Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bollywood Actor Salman Khan: statement on national award question

Salman Khan से पूछा गया सवाल, क्या आपको चाहिए नेशनल अवॉर्ड, जानें क्या था उनका जवाब

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) का कहना है कि उन्हें नेशनल अवार्ड (National Award) की ख्वाहिश नहीं है। सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए तीन दशक पूरे हो गए हैं। पिछले लगभग एक...

Salman Khan से पूछा गया सवाल, क्या आपको चाहिए नेशनल अवॉर्ड, जानें क्या था उनका जवाब
एजेंसी नई दिल्लीTue, 21 May 2019 07:41 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) का कहना है कि उन्हें नेशनल अवार्ड (National Award) की ख्वाहिश नहीं है। सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए तीन दशक पूरे हो गए हैं। पिछले लगभग एक दशक से बॉक्स ऑफिस का नया रिकॉर्ड सलमान खान ही बनाते हैं। कई फ्रेंचाइज फिल्में हैं, कुछ फिल्में तो सिर्फ सलमान खान के स्टारडम पर धुंआ-धार कमाई करती हैं।अब तक सलमान खान को अपने बेहतरीन अभिनय के लिए कभी भी राष्ट्रीय सम्मान नहीं मिला है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान से जब नैशनल अवॉर्ड की चाह को लेकर सवाल पूछा गया तो सलमान ने, तपाक से कहा कि उन्हें नहीं चाहिए नैशनल अवॉर्ड। पिछले दिनों सलमान ने कैटरीना की तारीफ करते हुए कहा था कि 'भारत' के लिए उन्हें नैशनल अवॉर्ड मिलेगा।

सलमान ने कहा,'मुझे नहीं चाहिए नैशनल अवॉर्ड... या कोई और भी अवॉर्ड। मुझे तो सिर्फ रिवॉर्ड चाहिए। नैशनल अवॉर्ड तब मिल जाता है, जब लोग थिअटर में जाकर मेरी पिक्चर देख लेते हैं। पूरा नेशन मेरी पिक्चर देख ले बस, उससे बड़ा अवॉर्ड अब क्या चाहिए?'

सलमान ने कहा, 'भारत' की कहानी कोरियन फिल्म की है, हम इस कहानी को भारत में ले आए। कोरियन फिल्म का प्लॉट हमको बहुत अच्छा लगा था, इसलिए हम इसे भारत ले आए। इस कहानी को भारत लाने में हम सबने बहुत मेहनत की है। हमने कोरियन फिल्म का सिर्फ प्लॉट लिया है और उसे अपने देश के ग्रोथ के साथ जोड़ कर लिखा है।'

अली अब्बास निर्देशित भारत 05 जून को रिलीज़ होगी। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें