फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsBollywood actor Akshay Kumar visited Badrinath Dham Tulsi Mala offered prayers Entertainment News India

उत्तराखंड चार धाम यात्रा: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बदरीनाथ धाम में किए दर्शन, पूजा-अर्चना कर तुलसी माला भी की भेंट

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 के शुभारंभ के साथ ही देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री चारों धामों में दर्शन करने को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बदरीनाथ धाम में दर्शन किए।

उत्तराखंड चार धाम यात्रा: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बदरीनाथ धाम में किए दर्शन, पूजा-अर्चना कर तुलसी माला भी की भेंट
Himanshu Kumar Lallबदरीनाथ, संवाददाताSun, 28 May 2023 10:19 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 के शुभारंभ के साथ ही देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री चारों धामों में दर्शन करने को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने केदारनाथ धाम के बाद आज रविवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। दर्शन करने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने धाम में पूजा-अर्चना भी की। 

 रविवार सुबह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। हेलीपैड से बदरीनाथ मंदिर पहुंचे तथा भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये तथा वेदपाठ -पूजा अर्चना की।  श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फिल्म अभिनेता का हैलीपेड पर स्वागत किया। मंदिर में भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसी माला भेंट की।

इस अवसर पर यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा,प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी,धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी केसी भट्ट आदि मौजूद रहे।  इससे पहले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार 23 मई को केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे थे। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मंदिर में दर्शन के बाद सिंह द्वार पर तीर्थयात्रियों का भी अभिवादन किया।

यात्रा व्यवस्थाओं को भी सराहा कहा देवभूमि उत्तराखंड आकर वह अविभूत हुए है। उल्लेखनीय है अक्षय ने श्री जागेश्वर शिव मंदिर अल्मोड़ा में दर्शन के पश्चात सीधे बदरीनाथ धाम पहुंचे। इससे पहले वह केदारनाथ धाम में भी दर्शन कर चुके हैं।