Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bobby Deol viral entry scene with Animal Jamal Kudu dancing with glass on head done before by nana patekar tiranga and Swara Bhasker

बॉबी देओल से पहले नाना पाटेकर भी सिर पर गिलास रख झूमे, 3 कृषि कानून के रद्द होने पर स्वरा भास्कर ने भी किया था डांस

Bobby Deol: फिल्म एनिमल से बॉबी देओल का एंट्री डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इससे पहले ऐसा ही कुछ नाना पाटेकर भी कर चुके हैं। वहीं स्वरा भास्कर भी ऐसे ही डांस करती दिखी थीं।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 10 Dec 2023 08:06 AM
share Share
Follow Us on
बॉबी देओल से पहले नाना पाटेकर भी सिर पर गिलास रख झूमे, 3 कृषि कानून के रद्द होने पर स्वरा भास्कर ने भी किया था डांस

फिल्म एनिमल एक नहीं बल्कि कई वजहों से चर्चा में बनी हुई है। कोई रणबीर कपूर के अल्फा टॉक्सि मेल की बातें कर रहा है तो कोई तृप्ति डिमरी के बोल्ड सीन्स की। वहीं बॉबी देओल की एंट्री सीन और उसके गाने 'जमाल कुडू' की भी खूब चर्चा हो रही है। वीडियो में बॉबी देओल सिर पर गिलार रखकर झूमते दिख रहे हैं। वैसे बॉबी देओल से पहले फिल्मों में नाना पाटेकर और रियल लाइफ में स्वरा भास्कर भी सिर पर गिलास रखकर डांस कर चुकी हैं। देखें नाना पाटेकर और स्वरा भास्कर का वीडियो...

क्या है बॉबी देओल का वीडियो
फिल्म एनिमल में बॉबी देओल का भी अहम रोल है। भले ही उनका स्क्रीनटाइम कम रहा है लेकिन वो खूब वाहवाही लूट रहे हैं। फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री और एंट्री सॉन्ग भी खूब वायरल हो रहा है। बॉबी देओल की एंट्री उनकी तीसरी शादी के साथ होती है, जहां वो झूमते दिखते हैं। वीडियो में गाने के साथ दिखता है कि बॉबी सिर पर गिलास रखकर डांस कर रहे हैं। बॉबी के इस स्वैग को दर्शकों ने काफी पसंद किया।
 

नाना पाटेकर कर चुके हैं डांस
साल 1993 में फिल्म तिरंगा रिलीज हुई थी, जिस में नाना पाटेकल और राजकुमार लीड रोल में थे। फिल्म के साथ ही इसके गाने भी खूब हिट हुए थे और ऐसे ही फिल्म के एक गाने 'पीले पीले ओर मेरे राजा' में सिर पर गिलास रखकर नाना पाटेकर डांस करते दिखे थे। सोशल मीडिया पर उस गाने का एक छोटा सा क्लिप वायरल हो रहा है। 
 

स्वरा भास्कर ने भी किया था डांस
एक ओर जहां फिल्मों में नाना पाटेकर ने सिर पर गिलास रखकर डांस किया तो वहीं स्वरा भास्कर हकीकत में कुछ इस अंदाज में झूमती नजर आई थीं। स्वरा भास्कर ने वीडियो शेयर करते हुए ये भी बताया कि ये ट्रिक उन्होंने उनके पिता से सीखी थी। बता दें कि स्वरा भास्कर ने ये वीडियो 20 नवंबर 2021 को शेयर किया था, जो डांस उन्होंने 19 नवंबर की रात को किया था। स्वरा ने ये वीडियो तीनों कृषि कानून के रद्द होने की खुशी में शेयर किया था।
 

एनिमल का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर एनिमल का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 63.8 करोड़ की ओपनिंग की थी वहीं 8 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 360.53 करोड़ रुपये रहा। सैकनिल्क की अर्ली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 9वें दिन 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई करीब 398.53 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म का 9वें दिन का कलेक्शन अर्ली मीडिया है और कमाई जरा भी बढ़ती है तो फिल्म आज ही 400 करोड़ क्लब में आ जाएगी।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें