फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsBloody Daddy HD movie leaked online IMDb Rating Starring Shahid Kapoor Ronit Roy Rajeev Khandelwal directed by Ali Abbas Zafar

Bloody Daddy: एचडी में लीक हुई शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी', जानें आईएमडीबी रेटिंग भी

Bloody Daddy HD movie leaked online & IMDb Rating: शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म कई पाइरेटिड साइट्स पर एचडी में मौजूद है। इसके अलावा जानें फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग।

Bloody Daddy: एचडी में लीक हुई शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी', जानें आईएमडीबी रेटिंग भी
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईFri, 09 Jun 2023 01:15 PM
ऐप पर पढ़ें

टाइगर जिंदा है, सुल्तान और भारत जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) अब फिल्म ब्लडी डैडी लेकर आए हैं। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर 'ब्लडी डैडी' सीधे ओटीटी पर रिलीज की गई है। फिल्म को जियो सिनेमा पर मुफ्त में देखा जा सकता है, हालांकि इसके बाद भी फिल्म ऑनलाइन पाइरेटिड साइट्स (Bloody Daddy Leaked Online) पर लीक हो गई है। इस रिपोर्ट में आपको फिल्म के लीक होने के बारे में बताते हैं और साथ ही आपको बताते हैं 'ब्लडी डैडी' की आईएमडीबी (Bloody Daddy IMDb) रेटिंग के बारे में।

एचडी में लीक हुई 'ब्लडी डैडी'
'ब्लडी डैडी' के मेकर्स के लिए बुरी खबर सामने आई है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पाइरेटिड साइट्स पर लीक हो गई है। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी' कई पाइरेटिड साइट्स पर एचडी में लीक हो गई है। बता दें कि ये फिल्म मुफ्त में ही जियो सिनेमा पर मौजूद हैं और लीक होने से इसके व्यूज पर असर पड़ेगा। 

'ब्लडी डैडी' की आईएमडीबी रेटिंग
'ब्लडी डैडी' को आईएमडीबी पर तगड़ी रेटिंग मिली है। फिल्म 9 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है, और अभी तक इसे 8.1 की रेटिंग मिली है। 'ब्लडी डैडी' को 47.5% यूजर्स ने 10 रेटिंग, 10.5% ने 9, 8 और 7 रेटिंग दी है। वहीं 1.1% लोगों ने 2 रेटिंग और 5.3% लोगों ने 1 रेटिंग दी है। हालांकि ये रेटिंग सिर्फ 95 यूजर्स के द्वारा दी गई है और अभी जैसे जैसे वोट बढ़ेंगे वैसे वैसे ये रेटिंग कम या ज्यादा हो सकती है।

कैसी है 'ब्लडी डैडी'
बात 'ब्लडी डैडी' की करें तो फिल्म का फर्स्ट हाफ ठीक है लेकिन सेकेंड हाफ काफी स्लो और ढीला है। फिल्म का एक्शन से लेकर स्क्रिप्टिंग तक काफी कमजोर है। वहीं फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक कभी काफी धमाकेदार होता है तो कभी काफी ज्यादा स्लो हो जाता है। फिल्म में सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया है, लेकिन बाकी फिल्म काफी सुस्त है। बता दें कि फिल्म में शाहिद कपूर के साथ ही रॉनित रॉय, संजय कपूर, राजीव खंडेलवाल और डायना पैंटी प्रमुख किरदारों में हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें