Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़birthday special vicky kaushal interesting and unknown facts

Happy Birthday Vicky Kaushal: एक्ट‍िंग के लिए विक्की कौशल ने छोड़ दी थी इंजीनि‍यरिंग, चॉल में गुजरा था बचपन

विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना दिया है। आज वो अपनी मेहनत से बॉलीवुड में एक खास मुकाम पर पहुंचे हैं। 16 मई को विक्की अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो इस खास मौके पर जानिए विक्की...

Happy Birthday Vicky Kaushal: एक्ट‍िंग के लिए विक्की कौशल ने छोड़ दी थी इंजीनि‍यरिंग, चॉल में गुजरा था बचपन
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 16 May 2019 07:39 AM
हमें फॉलो करें

विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना दिया है। आज वो अपनी मेहनत से बॉलीवुड में एक खास मुकाम पर पहुंचे हैं। 16 मई को विक्की अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो इस खास मौके पर जानिए विक्की से जुड़ी ये दिलचस्प बातें।

विक्की का जन्म 16 मई 1988 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री एक इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकॉम इंजीनियर के रूप में 2009 में हासिल की। आज शोहरत हासिल कर चुके विक्की ने बचपन का कुछ वक्त मुंबई की चॉल में भी गुजरा है।  

2010 में विक्की ने अनुराग कश्यप को फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में असिस्टेंट का काम किया था। नीरज घयावन फिल्म में सहायक निर्देशक थे। जब नीरज ने अपनी फिल्म 'मसान' पर काम करना शुरू किया तो विक्की को भी एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया। वहीं से विक्की का बॉलीवुड करियर शुरू हुआ। 'मसान' में विक्की के काम को काफी पसंद किया गया। विक्की इससे पहले एक शॉर्ट फिल्म 'गीक आउट' और 'लव शव ते चिकन खुराना' और 'बॉम्बे वेलवेट' जैसी फिल्मों में छोटी भूमिका निभाई थी।

कौशल की दूसरी फिल्म 'जुबान', मार्च 2016 में रिलीज हुई। विक्की की अगली फिल्म 'रमन राघव 2.0', अनुराग कश्यप की एक साइको थ्रिलर थी, जिसमें उन्होंने नशे की लत वाले किरदार को निभाया था। इस फिल्म में उनका किरदार नेगेटिव था, लेकिन दर्शकों ने इसे भी काफी पसंद किया था।

इसके बाद विक्की ने फिल्म 'राजी' से धमाल कर दिया। इस फिल्म से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद 'संजू', 'मनमर्जियां' और 'उरी' में धमाल मचाते हुए नजर आए। तीनों ही फिल्मों में उनके किरदार की काफी तारीफ हुई और आज वो बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। विक्की की अपकमिंग फिल्म अब 'सरदार उद्दम सिंह' हैं।  फिल्‍म 2020 में रिलीज होगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें