B'DAY SPL: 'जेठालाल' का रोल मिलने से पहले एक साल तक खाली थे दीलिप जोशी
टीवी का जाना-माना चेहरा 'जेठालाल' को कौन नहीं जानता। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' नाम सुनते ही सभी के दिमाग में सबसे पहले जेठालाल का नाम ही आता है। उन्हीं जेठालाल यानि दिलीप जोशी का आज...

टीवी का जाना-माना चेहरा 'जेठालाल' को कौन नहीं जानता। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' नाम सुनते ही सभी के दिमाग में सबसे पहले जेठालाल का नाम ही आता है। उन्हीं जेठालाल यानि दिलीप जोशी का आज बर्थडे है। दिलीप जोशी आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं। दिलीप का जन्म गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उन्हें अपना एक्टिंग करियर 12 साल की उम्र में थिएटर से शुरू किया था। बता दें कि दिलीप को पहले शो में एक स्टैच्यू का रोल मिला था। इसमें उन्हें 7-8 मिनट तक बसल स्टैच्यू की तरह खड़े रहना था। उन्हें दो बार इंडियन नेशनल अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है। दिलीप शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। एक बेटा और एक बेटी।
दिलीप जोशी का एक्टिंग का जूनून धीरे-धीरे बढ़ता गया और फिर उन्होंने टीवी में ट्राई करना शुरू कर दिया। उन्हें टीवी पर पहला ब्रेक 'हम पंछी एक डाल के' शो में मिला। इसके बाद उनके करियर की गाड़ी पटरी पर आ गई। उन्हें इसके बाद कई फिल्मों में काम मिला। हम आपके हैं कौन, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, खिलाड़ी 420, वन टू का फोर और दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में दिलीप नजर आए। लेकिन दिलीप की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया कि उन्हें इंडस्ट्री में एक साल तक खाली बैठना पड़ा था। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो मिलने से पहले दिलीप के पास काम नहीं था। और इस बात का खुलासा खुद दिलीप ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। ये सीरियल साल 2008 में शुरू हुआ था और अब भी टीआरपी में नंबर वन है।