'पता लगा तुम औरत हो...' एल्विश यादव ने अर्जुन बिजलानी पर किया भद्दा कमेंट, लोगों ने लगाई जमकर लताड़
शो जीतते ही एल्विश के पास एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं। हाल ही में उनका उर्वशी रौतेला संग म्यूजिक वीडियो भी आया है, जिसका नाम ' हम तो दीवाने' है। इसी बीच एल्विश बिजलानी को लेकर चर्चा में आए।

'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) के विनर बनने के बाद इस वक्त एल्विश यादव सातवें आसमान पर हैं। बिग बॉस के इतिहास में एल्विश पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करके बाद भी जीत हासिल की। शो जीतते ही उनके पास एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं। हाल ही में उनका उर्वशी रौतेला संग म्यूजिक वीडियो भी आया है, जिसका नाम ' हम तो दीवाने' है। वहीं, अब वो जल्द ही एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के साथ भी एक नया गाना लेकर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच एल्विश एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने को लेकर चर्चा में आए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच कोल्ड वॉर हो गया है। उनका ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
अजुर्न बिजलानी ने महिलाओं को लेकर कही ये बात
दरअसल, अजुर्न बिजलानी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'बिग बॉस करके कुछ लोग और उनके फैन क्लब्स ये भूल गए हैं कि महिलाओं की इज्जत कैसे करनी है। दुखद!!' अर्जुन के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एल्विश यादव ने लिखा, 'मुझे अब पता लगा तुम महिला हो।' एल्विश के इस कमेंट पर कई यूजर्स भड़क गए हैं। उन्होंने एल्विश को जमकर खरी खोटी सुनाई।
कहां से शुरू हुआ ये मैटर
बता दें कि हाल ही में जिया खान ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कुछ लोगों के बारे में लिखा था कि कैसे कुछ लोग आपस में लड़ते हैं और नफरत फैलाते हैं। जिया ने ऐसे लोगों को जमकर लताड़ लगाई थी। इसी पोस्ट में जिया ने ये भी लिखा था कि अभिषेक मल्हान विनर की ट्रॉफी डिजर्व करते हैं। बाकी लोगों को जो करना है करें। बता दें कि जिया एल्विश और अभिषेक दोनों की ही अच्छी दोस्त हैं। ये बात दोनों के फैंस को पसंद नहीं।
