एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट डायंड्रा सोरेस ने सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस-14' को 'नकली और बकवास रिएलिटी शो' बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने शो को बायकॉट करने की भी बात कही है।
डायंड्रा शो में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए दर्शकों के वोट का अधिकार छीनने से परेशान लग रही हैं। एक फैन ने ट्वीट किया- 'इस सीजन में पांच कंटेस्टेंट्स को वोटों से नहीं, बल्कि अन्य तरीकों से निकाला गया है।' जिसके जवाब में डायंड्रा लिखा- 'हां, क्योंकि वे पहले से ही जानते हैं कि वे किसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। बाकी सब डेकोरेशन है। बकवास फर्जी रियलिटी शो। अब कुछ भी रियल नहीं है और वोट भी मायने नहीं रखता है।'
Bigg Boss 14: पवित्रा पुनिया ने सुमित महेश्वरी संग शादी और धोखा देने के दावों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं एजाज खान की यादों में हूं
The season isn't low trp bcoz of bad contestants, it's a failure bcoz of the makers rubbish concepts, unfair evictions & blatant favouritism. And below the belt & unfair tasks added to it now. Nothing real anymore. Audience has understood now, hence boycotting it!!! #beinghonest
— Diandra Soares (@diandrasoares13) December 1, 2020
So true! Loosing interest only in watching it. They should just end it this week. I skipped 4 years and thought why not this year let’s see what’s happening, so much has changed from the raw, reality of the show.
— Talitha F. (@taltul04) December 1, 2020
जब एक अन्य फैन ने लिखा कि उसी चैनल पर एक ही कंटेस्टेंट दूसरे शो में फिर से हिस्सा बन जाते हैं। डायंड्रा ने इस बात पर हामी भरी और लिखा, 'रिएलिटी टीवी में अब कुछ भी रियल नहीं है।' डायंड्रा ने एक ट्वीट में यह भी लिखा कि इस साल वह जो शो देख रही थीं, उसका कारण क्वारंटाइन बोरियत है। उन्होंने लिखा- 'मैंने यह सब बीते सालों में ही देखना छोड़ दिया था और इस साल को देखने के लिए खुद को कोस रही हूं। मुझे लगता है कि यह सेल्फ क्वारंटाइन बोरियत है।'
Bigg Boss 14: क्या 57 दिनों में ही खत्म हो जाएगा शो? डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया यह ट्वीट
हाल के एपिसोड में देखा गया कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट अपने जीवन के कई राज खोल रहे थे। डायंड्रा सोरेस ने शो के इस टास्क को 'बहुत भयानक, पूरी तरह से दिल तोड़ने वाला, और नीच' बताया था।