प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा हाल ही में शूटिंग पर वापस लौटी हैं। दरअसल, हाल ही में अनुष्का को सेट पर स्पॉट किया गया। वैनिटी वैन के पास से उनकी फोटोज वायरल हुईं जिसमें वह ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही थीं। इस आउटफिट में अनुष्का का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। अनुष्का काफी स्टाइलिश लग रही थीं और उनके लुक्स की फैन राहुल वैद्द की गर्लफ्रेंड दिशा परमार भी हो गईं।
दिशा ने अनुष्का की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'प्रेग्नेंट अनुष्का पर प्यार आता है'।

बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल ने बिग बॉस के घर से दिशा को प्रपोज किया था और इसके बाद से वह दिशा के जवाब का इंतजार कर रहे थे। अब दिशा ने अपना जवाब भेज दिया है। दिशा ने ट्वीट किया था, मैंने अपना जवाब दे दिया है।
बता दें कि राहुल वैद्य का यह प्रपोजल सभी फैन्स के लिए चौंकाने वाला था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि राहुल इतने क्रिएटिव तरीके से दिशा परमार को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज करेंगे।
राहुल की मां ने दिया था यह रिएक्शन
राहुल की मां ने कहा था, 'मैं राहुल के लिए खुश हूं। उन्होंने अचानक दिशा को प्रपोज किया, यह देखकर मुझे भी शॉक लगा है और कहीं न कहीं सरप्राइज भी मिला है। खुश हूं कि दिशा को उन्होंने चुना है। वह काफी स्वीट लड़की है और मुझे पसंद भी हैं। बाकी चीजों पर मैं कुछ नहीं कहना चाहती, क्योंकि जब वह बाहर आ जाएंगे तो सभी साथ बैठकर इसपर बात करेंगे।'