फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनबिग बॉस 16: शालीन भनोट ने दिया था रोडीज ऑडिशन, वायरल वीडियो में देखें कैसे किया था रघु राम को इम्प्रेस

बिग बॉस 16: शालीन भनोट ने दिया था रोडीज ऑडिशन, वायरल वीडियो में देखें कैसे किया था रघु राम को इम्प्रेस

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट के शो के बाद फैंस भी बने हैं और कई लोगों ने उन्हें नापसंद भी किया है। लेकिन इससे पहले लोकप्रिय एमटीवी शो रोडीज में ऑडिशन देकर शालिन अपनी एक्टिंग दिखा चुके हैं।

बिग बॉस 16: शालीन भनोट ने दिया था रोडीज ऑडिशन, वायरल वीडियो में देखें कैसे किया था रघु राम को इम्प्रेस
Srishti Kunjलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 27 Jan 2023 09:11 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट के शो के बाद फैंस भी बने हैं और कई लोगों ने उन्हें नापसंद भी किया है। लेकिन इससे पहले लोकप्रिय एमटीवी शो रोडीज में ऑडिशन देकर शालीन अपनी एक्टिंग से शो के जज का दिल जीत चुके हैं। रोडीज के दूसरे सीजन से शालीन भनोट की एक पुरानी ऑडिशन क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शालीन अभी लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 16 में दिल जीत रहे हैं, लेकिन उन्होंने सालों पहले एक्टिंग से रोडीज़ के ऑडिशन में जज रघु राम का दिल जीता था। 

एक फैन क्लब ने हाल ही में रोडीज की एक पुरानी वीडियो शेयर की है। ये वीडियो शालीन भनोट के शो में ऑडिशन देने की है। शालीन ने शो के दूसरे सीजन में ऑडिशन दिया था। क्लिप में शालीन ने कहा कि वह अच्छे एक्टर हैं। जजों ने उन्हें अपनी एक्टिंग का नमूना दिखाने के लिए कहा। उन्होंने जज की इंस्ट्रक्शन पर एक मिनट में कई बार अपने एक्सप्रेशन बदलकर अपनी एक्टिंग से उन्हें हैरान कर दिया। वीडियो में पीछे रघु राम को कहते सुना जा सकता है कि हां मुझे लगता है कि ये अच्छे एक्टर हैं।

 

अब रोडीज की वीडियो वायरल होने पर उनके फैंस इस पर उनके लिए कमेंट कर रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ये बंदा रोडीज के ऑडिशन में भी एक्टिंग करके आया है। एक अन्य ने कहा, बहुत ही अच्छा अभिनेता है आज तक अपना असली चेहरा ही नहीं दिखाया है बिग बॉस पर जनता को पता है इसका असली चेहरा फेक है। दरअसल, बता दें कि बिग बॉस 16 में भी कई बार शालीन भनोट इस बात पर निशाना बने कि उन्होंने रियलिटी शो में अपना असली व्यक्तित्व नहीं दिखाया बल्कि एक्टिंग की है। 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।