बिग बॉस 15 में अभिजीत बिचुकले की एंट्री, बोले- संस्कार सिखाने आया हूं, एक दिन प्रधानमंत्री...
बिग बॉस 15 की गिरती टीआरपी को देखकर मेकर्स कुछ न कुछ ट्विस्ट लाते रहते हैं। घर में 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही हैं। इनमें देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई, दो नाम तो जाने-पहचाने हैं। तीसरा नाम है...

इस खबर को सुनें
बिग बॉस 15 की गिरती टीआरपी को देखकर मेकर्स कुछ न कुछ ट्विस्ट लाते रहते हैं। घर में 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही हैं। इनमें देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई, दो नाम तो जाने-पहचाने हैं। तीसरा नाम है अभिजीत बिचुकले। अभिजीत को हिंदी दर्शक भले न जानते हों लेकिन वह बिग बॉस मराठी का हिस्सा रह चुके हैं। अभीजीत के आने से शो में मसाले की उम्मीद की जा रही है।
अभिजीत ने गिनाईं खूबियां
चैनल ने शो का प्रोमो शेयर किया है। इसमें महेश मांजरेकर अभिजीत को इंट्रोड्यूस करवाते दिख रहे हैं। अभिजीत खुद को आर्टिस्ट, लेखक, कवि, गायक और कम्पोजीशन मेकर भी बताते हैं। वह कहते हैं कि एक दिन प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं। प्रोमो में सलमान खान उनको देखकर थोड़े अजीब एक्सप्रेशंस देते नजर आते हैं।
बोले यहां संस्कार नहीं हैं
महेश मांजरेकर तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं कि घर में घुसने के बाद वह पहले किसका शिकार करना चाहेंगे? इस पर देवोलीना विशाल कोटियान का नाम लेती हैं वहीं रश्मि प्रतीक सहजपाल को चुनती हैं। अभिजीत बोलते हैं कि नेहा भसीन ने कल किसी को मारा है। अगर ऐसा चलेगा तो मेरा दिमाग थोड़ा सटकता है। इसके बाद अभिजीत बोलतेहैं कि यहां संस्कार थोड़े कम रहते हैं। इस पर देवो बोलती हैं कि आप ऐसी जगह पर क्यों आए हैं जहां संस्कार कम लग रहे हैं। अभिजीत इसका जवाब देते हैं कि वह सुधारने आए हैं।
इस वक्त घर पर हैं 11 लोग
बिग बॉस में इस वक्त 11 कंटेस्टेंट्स हैं। हालांकि सलमान अनाउंस कर चुके हैं कि सिर्फ 5 रहेंगे और बाकी को एलिमिनेट कर दिया जाएगा। इस वक्त जय भानुशाली, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, नेहा भसीन, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया, उमर रियाज, विशाल कोटियान और सिम्बा नागपाल बिग बॉस 15 के घर में हैं।