Bigg Boss 15: शिल्पा शेट्टी ने शमिता के लिए मांगे वोट्स, राकेश बापट ने भी फैंस से की ये गुजारिश
बिग बॉस 15 के फिनाले के करीब आते ही फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ चुकी हैं। सभी लोग जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर इस सीजन का विनर कौन बनने वाला है? घर में मौजूद 6 कंटेस्टेंट्स के लिए उनके परिवार...

इस खबर को सुनें
बिग बॉस 15 के फिनाले के करीब आते ही फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ चुकी हैं। सभी लोग जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर इस सीजन का विनर कौन बनने वाला है? घर में मौजूद 6 कंटेस्टेंट्स के लिए उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने वोट अपील करनी शुरू कर दी है। बात की जाए शमिता शेट्टी की तो शुरुआत से ही उनकी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी उन्हें हर तरह से सपोर्ट करती हुई नजर आई हैं। फिनाले से तीन दिन पहले शिल्पा शेट्टी ने अपने फैंस से अपनी बहन को ढेर सारे वोट्स देने की गुजारिश कर डाली है। इसी के साथ राकेश बापट ने भी अपनी लेडी लव के लिए फैंस से ढेर सारा प्यार मांगा है।
शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वीडियो
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने फैंस से कह रही हैं कि उनके घरवाले हमेशा से ही ऐसा कहते आए हैं कि कभी भी अपने लिए कुछ मत मांगो बल्कि दूसरों के लिए मांगो लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर सकती हैं। इसी के साथ शिल्पा शेट्टी ने ये भी कहा है कि उनकी बहन शमिता शेट्टी ऐसी हैं कि वो कभी खुद के लिए कुछ नहीं मांगेंगी इसलिए आज वो फैंस से उनके लिए ढेर सारा प्यार मांग रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरी तुनकी अपनी जीत के बहुत करीब है। हम सब का दिल जीत चुकी है अब बस ट्रॉफी जीतने की देरी है और इसमें मुझे आप सबकी मदद चाहिए। जैसे ही वोटिंग लाइन्स खुलेंगे प्लीज शमिता शेट्टी के लिए वोट कीजिएगा ताकि वो बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने साथ लाए।'
We are with you @ShamitaShetty 🦋 👑♥️ guys it's time to show her all the love and support to win the trophy !!! We got this !!
— RAQESH BAPAT (@RaQesh19) January 27, 2022
SHAMITA DESERVES BB VICTORY@BiggBoss@OrmaxMedia @ColorsTV @VootSelect @EndemolShineIND @OfficialJioTV @JioCinema #shamitashetty #biggboss15 pic.twitter.com/mvKItpiEMp
राकेश बापट ने शेयर किया पोस्ट
शिल्पा शेट्टी ही नहीं बल्कि शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड राकेश बापट ने भी उनके लिए वोट अपील कर डाली है। राकेश बापट ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। राकेश बापट ने लिखा है, 'हम तुम्हारे साथ हैं शमिता शेट्टी...अब समय है कि आप उस पर ढेर सारा प्यार लुटाए और सपोर्ट करें ताकि वो ट्रॉफी जीत पाए।' बता दें कि बिग बॉस 15 का फिनाले 29 और 30 जनवरी 2022 को ऑन एयर होने वाला है। 30 जनवरी की शाम ही बिग बॉस 15 के विनर के नाम का ऐलान किया जाएगा।