Bigg Boss 15: रश्मि देसाई और उमर रियाज के बीच शुरू हुआ 'इश्क वाला लव', ट्रोल्स ने कहा '2 दिन में कैसे...?'
बिग बॉस 15 के घर में रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने पिछले हफ्ते ही बतौर वीआईपी कंटेस्टेंट एंट्री पाई है। घर में एंट्री लेने के बाद से ही रश्मि देसाई एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स के पास जाकर...

इस खबर को सुनें
बिग बॉस 15 के घर में रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने पिछले हफ्ते ही बतौर वीआईपी कंटेस्टेंट एंट्री पाई है। घर में एंट्री लेने के बाद से ही रश्मि देसाई एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स के पास जाकर उन्हें टिप्स देती हुई नजर आई थी। इस दौरान रश्मि ने उमर रियाज के साथ सबसे ज्यादा वक्त बिताया था और दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग भी नजर आई थी। रश्मि देसाई को घर में आए हुए कुछ ही दिन हुए हैं और उमर रियाज के साथ उनकी नजदीकियां अब बढ़ने लगी हैं। इस शो से दोनों की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई कह रहा है कि इनके बीच जरूर कुछ ना कुछ तो पक ही रहा है।
फैंस दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन
रश्मि देसाई और उमर रियाज के फैंस को इनकी बॉन्डिंग खूबसूरत लग रही है और लोग उम्मीद जता रहे हैं कि इनका साथ कभी ना छूटें। एक यूजर ने लिखा है, 'उमर को शो में एक ऐसे ही साथी की जरूरत थी जो हर कदम पर उसका साथ दे पाए।' कई लोग दोनों को परफेक्ट जोड़ी का टैग भी देने लगे हैं।
ट्रोल्स को नागवार गुजर रहा है कनेक्शन
ये तो रही फैंस की बात लेकिन ट्रोल्स को रश्मि और उमर का ये कनेक्शन फेक लग रहा है। ट्रोल्स का कहना है, 'आखिर दो दिन में इन्हें प्यार कैसे हो गया?' कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि मेकर्स ने शो में रश्मि की एंट्री इसीलिए करवाई है ताकि शो में एक और लव एंगल दिखाया जा सकें। आपको बता दें कि सलमान खान के इस शो में इन दिनों करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की नजदीकियां बढ़ रही हैं। ऐसे में एक और लव एंगल लाकर मेकर्स दर्शकों का ध्यान ज्यादा से ज्यादा इस ओर खींचना चाहते हैं।
Yeh kya hai?
— Aparna Rane (@Random_cre) November 30, 2021
Umar toh aate hi chipak gaya tha rashami ke sath
Sahi hai yeh#TejRan
Another couple in the house fallen in love in 2 days 😂
— #SidHeart Forever❤️ (@Ahana127) November 30, 2021
Hayee isse asli toh meri daddi ke dant hain 🥺#TejRan
— 𝐑𝐮𝐦𝐢 (@lonebird03) November 30, 2021
Ab yeh aunty #UmaRiaz ko use karegi to reach till the finale 🤦🏻#UmarArmy #UmarIsTheBoss #UmarFeverEverywhere Guys dont allow Aunty #RashamiDesai to do this!
— SumanJoshi (@Arshi_KhanFC) November 30, 2021
Why Tejran fans are so much after Umar ..? Or ye post se ham bht disturb hai !! We want Umar solo.. ye bs friends hai 2 sala se OK..!!#UmarRiaz #NationWithUmar #UmarArmy
— Ãnönymoų§ Ğirł 🖤 (@MaryemAbid6) November 30, 2021
Now Rashmi felt i also need a love story. So jealous of Teja. Still they can't be power couple.
— Sharmishtha (@SholankyM) November 30, 2021
For umar fans agar ye log ye sab kare tw wow kitne cute h😍 awwww..
— Shreya👑 (@cutie_shreya89) November 30, 2021
But agar same #TejRan kare tw irritating 🙄 fake couple, doing for game only nd so on..
Why this hipocracy 😼#KaranKundrra #BiggBoss15
बिग बॉस 13 में मिल चुके हैं रश्मि और उमर
बहुत कम लोगों को पता है कि बिग बॉस 13 के दौरान भी रश्मि देसाई और उमर रियाज की मुलाकात हो चुकी है। इस सीजन में अपने भाई असीम रियाज को सपोर्ट करने के लिए उमर एक हफ्ते के लिए रूके थे। इस दौरान रश्मि देसाई संग उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी। इस शो के फैंस ने दोनों की दोस्ती को उमरा (UMRA) नाम भी दे दिया था।