वीकेंड का वार के रविवार एपिसोड में सलमान खान ने राहुल वैद्द के साथ खूब मजाक किया। हाल ही में राहुल ने बिग बॉस के घर से ही टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार को प्रपोज किया था। राहुल का यह प्रपोजल काफी वायरल हुआ। वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस मुद्दे पर बात की। राहुल ने सलमान से पूछा कि क्या दिशा का उनके लिए कोई मैसेज आया है?
सलमान कहते हैं, दिशा तो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड में है। सलमान की बात सुनकर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स जोर-जोर से हंसने लगते हैं। लेकिन राहुल काफी डर जाते हैं। वह सलमान से ऐसी बातें न करने के लिए कहते हैं।
इसके बाद सलमान, राहुल को कहते हैं कि स्टोर रूम में जाओ वहां कुछ है। सलमान की बात सुनकर राहुल एक्साइटेड हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि शायद दिशा की तरफ से कुछ आया होगा, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं होता। वहां एक प्रॉप होता है जो एक टास्क से जुड़ा होता है।
इसके बाद सलमान, राहुल से कहते हैं कि अभी तक दिशा की तरफ से कोई मैसेज नहीं आया है।
कृष्णा अभिषेक ने भाई दूज पर शेयर की पत्नी कश्मीरा की हॉट फोटो, लिखा यह मैसेज
बता दें कि हाल ही में राहुल ने अपनी व्हाइट टी शर्ट पर लिप्सटिक से हैप्पी बर्थडे दिशा और एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज किया। राहुल ने नेशनल टीवी पर प्रपोज करते हुए कहा था, 'मैं आज से पहले कभी इतना नर्वस नहीं हुआ, जितना आज हो रहा हूं। दिशा मैं और तुम पिछले दो साल से एक-दूसरे को जानते हैं। क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा। राहुल इस वीडियो में घुटनों पर बैठकर हाथ में अंगूठी लेकर दिशा को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद राहुल कहते हैं कि वह दिशा के जवाब का इंतजार करेंगे।'