Bigg Boss 14 Promo: पति अभिनव शुक्ला से 2020 में तलाक लेने वाली थीं रुबीना दिलैक, एक-दूसरे को नबंवर तक का दिया था समय
बिग बॉस-14 का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रुबीना दिलैक अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए रो रही हैं। दरअसल, शो के बाकी कंटेस्टेंट्स को अपनी लाइफ से...

बिग बॉस-14 का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रुबीना दिलैक अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए रो रही हैं। दरअसल, शो के बाकी कंटेस्टेंट्स को अपनी लाइफ से जुड़ी एक इमोशनल स्टोरी बतानी थी। ऐसे में रुबीना की बारी आई तो उन्होंने अपने और पति अभिनव के बीच के संबंधो के बारे में बताया। रुबीना कहती हैं कि एक वक्त ऐसा था जब उनकी शादी खतरे में थी और वह दोनों तलाक की ओर बढ़ रहे थे।
रुबीना कहती हैं- 'मैंने और अभिनव से एक-दूसरे को नवंबर तक का समय दिया था। इस बीच बिग बॉस में आने का उन्हें मौका मिला। अगर हम दोनों यहां नहीं आते तो शायद साथ भी नहीं रह पाते। हम तलाक की ओर बढ़ रहे थे।' रुबीना इस दौरान अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक सकीं। रुबीना का कन्फेशन सुनकर उनके पति अभिनव शुक्ला भी रोने लगे।
सारा अली खान फिल्मों में कम स्क्रीन टाइम मिलने पर बोलीं- आपकी औकात नहीं होती कि ऐसी तुलना करें
.@RubiDilaik ne kiya apne dil mein chuppe ek bade raaz ka khulasa!
— ColorsTV (@ColorsTV) November 30, 2020
Watch it tonight at 10:30 PM only on #Colors. Catch #BiggBoss14 before TV on @VootSelect. #BiggBoss2020 #BiggBoss #BB14 @BeingSalmanKhan @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/7JasvHGOaZ
आपको बता दें कि शो के दौरान भी रुबीना और अभिनव के बीच लड़ाई और बहस देखने को मिली है। हाल ही में अभिनव शो में रुबीना पर गेम प्लान को लेकर भड़कते हुए नजर आए थे। अभिनव ने रुबीना के लिए कहा था कि खुद का तो तुम्हारा दिमाग है नहीं, इसलिए चुप रहा करो। अभिनव के इस बर्ताव पर रुबीना की फ्रेंड और एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने नाराजगी जाहिर की थी। काम्या ने एक ट्वीट में लिखा- 'डियर अभिनव आप नेशनल टेलीविजन पर हैं। यह एक रिएलिटी शो है, आपका घर नहीं।'
अनन्या पांडे सिर्फ इस शख्स को ही करती हैं हग, इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर खोला अपना सीक्रेट
अभिनव और रुबीना के बीच हुई थी जमकर तू-तू,मैं-मैं
शो का प्रोमो वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में शुरुआत अभिनव शुक्ला से होती है, जो रुबीना से सवाल करते हैं-'आपने ऐसा क्यों कहा?' जिसके जवाब में रुबीना कहती हैं-'मैं राहुल(वैद्य) से बात कर रही थी।' हालांकि अभिनव, रुबीना की बात से बिल्कुल सहमत नहीं होते और इस बात पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहते हैं- 'आप इस बात पर कोई कारण बताने की कोशिश न करें।' बाद में रुबीना, अभिनव से उन्हें उनकी मर्जी के हिसाब से गेम खेलने के लिए कहती हैं। इस बात पर अभिनव भड़क जाते हैं और रुबीना से कहते हैं-'खुद की तो तुम्हारी अक्ल नहीं, मत करो फिर बकवास।'