Bigg Boss 14: राहुल वैद्य ने किया तीखे शब्दों का वार, तो भड़क गईं अर्शी खान, बोलीं- औरत की इज्जत करना सीख
रिएलिटी शो बिग बॉस में कौन किसका दोस्त बन जाए और फिर दुश्मन, इसके बारे में कहना मुश्किल है। ऐसा ही कुछ अर्शी खान और राहुल वैद्य के बीच देखने को मिल रहा है। शो में कभी राहुल और अर्शी खान अच्छे दोस्त...

रिएलिटी शो बिग बॉस में कौन किसका दोस्त बन जाए और फिर दुश्मन, इसके बारे में कहना मुश्किल है। ऐसा ही कुछ अर्शी खान और राहुल वैद्य के बीच देखने को मिल रहा है। शो में कभी राहुल और अर्शी खान अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। राहुल वैद्य और अर्शी खान के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। मेकर्स ने शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल और अर्शी लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में राहुल वैद्य और अर्शी खान किचन में खडे़ नजर आ रहे हैं। राहुल, राखी से बात करते हुए कहते हैं, ''दुनिया में बोलेंगे ये निगेटिव हो रहा है, निगेटिव नहीं बोलेंगे, बोलेंगे अर्शी खान मत बन।'' इस दौरान राखी कॉफी पीते हुए स्माइल करती हैं। राहुल की यह बात अर्शी खान को पसंद नहीं आती है और वह जवाब में कहती हैं, ''ये स्टेटमेंट देगा मेरे कैरेक्टर के ऊपर।'' इसके बाद वीडियो में राहुल, अर्शी के रोने का मजाक उड़ाते नजर आते हैं। इस पर अर्शी कहती हैं, ''औरत की इज्जत करना सीख।'' अर्शी के इस बात पर राहुल बोलते हैं, ''बहुत बड़ी स्प्लिट पर्सनैलिटी है।''
जावेद अख्तर की अर्जी पर कंगना रनौत को कोर्ट ने भेजा नोटिस, चलेगा मानहानि का केस
.@rahulvaidya23 ne @Arshikofficial_ par kiya teekhe shabdon ka vaar! Kya inke beech ki takraar ho paayegi khatam?
— ColorsTV (@ColorsTV) February 1, 2021
Watch #BB14 tonight at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BiggBoss @LotusHerbals @AmlaDaburIndia pic.twitter.com/613xtgHKEp
इस वीडियो को कलर्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा, ''राहुल वैद्य ने अर्शी खान पर किया तीखे शब्दों का वार। क्या इनके बीच खत्म हो पाएगी तकरार।''
Bigg Boss 14: जान कुमार सानू ने बिना सहमति के निक्की तम्बोली को किस करने के आरोप पर दी सफाई, कही यह बात
अर्शी खान ने कैप्टेंसी टास्क में राहुल वैद्य को छोड़कर विकास गुप्ता को सपोर्ट किया था। अर्शी खान ने कहा था कि वह राहुल को सपोर्ट करेंगी, लेकिन उन्होंने विकास गुप्ता का साथ दिया। इस वजह से राहुल, अर्शी के इस कदम को लेकर काफी नाराज चल रहे हैं। इसके बाद राहुल और अली गोनी ने अर्शी खान के साथ अपनी दोस्ती तोड़ दी थी।
