टीवी एक्ट्रेस किस्टल डिसूजा ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह बिग बॉस-14 के बारे में बात कर रही हैं। इतना ही नहीं किस्टल में शो में उनके फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम भी बताया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्रिस्टल पब्लिश प्लेस में स्पॉट की गईं। जिसके बाद रिपोर्टर ने एक्ट्रेस ने बिग बॉस-14 में उनके फेवरेट कंटेस्टेंट को लेकर सवाल पूछा।
क्रिस्टल कहती हैं, 'बिग बॉस के बारे में क्या बोलूं हर हफ्ते तो बदलता रहता है। मैं पहली बार शो को अच्छे से फॉलो कर रही हूं। मैं जिसे पसंद करती हूं वो हर हफ्ते फ्लिक कर जाता है।' जिस पर रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि वह शो में किसे पसंद करती हैं। क्रिस्टल ने कहा, 'हर हफ्ते अलग है। राहुल बहुत अच्छा खेल रहा है। जैस्मीन अच्छा खेल रही है और अली ने भी अच्छा खेला मुझे लगता है कि अली को वापस लाना चाहिए। मैं बिग बॉस होती तो अली को निकालती ही नहीं।'
ऑनस्क्रीन मां दिव्या भटनागर के निधन से दुखी हैं शोएब इब्राहिम, सोशल मीडिया पर कुछ यूं बयां किया दर्द
इस वीकेंड सिंगर राहुल वैद्य ने शो को खुद ही क्विट कर दिया था। राहुल ने सलमान खान से कहा था कि उन्हें घर की याद आ रही है। इस दौरान राहुल काफी इमोशनल नजर आए। राहुल ने कहा था कि वह कभी भी अपने पैरेंट्स से इतने समय तक दूर नहीं रहे हैं। धीरे-धीरे इस वजह से उन पर और उनकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ रहा है। इसके साथ ही राहुल ने कहा था कि बिग बॉस-14 के साथ उनका कोई स्ट्रांग कनेक्शन भी नहीं बना है और यही कारण है कि शो के अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ उनका कोई जुड़ाव नहीं है। जिसके बाद सलमान खान उन्हें शो छोड़ने या रूकने का फैसला लेने का मौका देते हैं। जिस पर राहुल फौरन शो छोड़ने की बात कहते हैं। इसके बाद राहुल बिग बॉस हाउस से एग्जिट कर लिया था।
फिलहाल, शो में चैलेंजर्स की एंट्री हुई है। शो में कंटेस्टेंट्स की मुश्किलों को बढ़ाने के लिए राहुल महाजन, अर्शी खान, विकास गुप्ता, मनु पंजाबी और कश्मीरा शाह जैसे स्टार्स को एंट्री मिली है।