Amitabh Bachchan: स्टाइल नहीं मजबूरी था अमिताभ बच्चन का 'नॉटेड शर्ट' स्टाइल, जानें पूरा किस्सा
एक वक्त था जब अभिनेता अमिताभ बच्चन को कॉपी करते हुए 'नॉटेड शर्ट का लुक (Amitabh Bachchan's Knotted Shirt Look) ट्रेंड में था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उसके पीछे की क्या कहानी है।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। अमिताभ अक्सर सोशल मीडिया पर न सिर्फ अपनी तस्वीरें- वीडियोज शेयर करते हैं बल्कि साथ ही साथ किस्से भी साझा करते हैं। एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन को कॉपी करते हुए 'नॉटेड शर्ट का लुक (Amitabh Bachchan's Knotted Shirt Look) ट्रेंड में था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उसके पीछे की क्या कहानी है।
अमिताभ का 'नॉटेड शर्ट' लुक...
दरअसल इस बारे में खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी और पूरा किस्सा बताया था। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिस में उन्होंने इस शर्ट का किस्सा बताया था। तस्वीर में अमिताभ नीले रंग की शर्ट पहने दिख रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने लाइट ब्लू कलर की पैंट पहनी है। अमिताभ के शर्ट स्टाइल को 'नॉटेड शर्ट' लुक कहा गया, जिसे बाद में लोगों ने काफी कॉपी किया और पसंद किया। इस लुक में अमिताभ ने नीचे के हिस्से को शर्ट को कमर पर बांधा हुआ है।
लंबी थी शर्ट तो बांध लिया....
अमिताभ ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, 'वो भी दिन थे मेरे दोस्त... और नॉटेड शर्ट्स... इसकी पीछे एक कहानी है। शूट का पहला दिन था, शॉट तैयार था.. कैमरा भी रोल था और यह पता चलता है कि शर्ट बहुत लंबी हो गई है। घुटने से भी नीचे। निर्देशक दूसरी शर्ट या अभिनेता को बदलने का इंतजार नहीं कर सकते थे। इसलिए मैंने इसमें एक गांठ में बांध लिया और…'। देखें पोस्ट...
अमिताभ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
गौरतलब है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ बच्चन काफी एक्टिव हैं और एक से बढ़कर एक फिल्में दे रहे हैं। अमिताभ अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। वहीं अमिताभ के खाते में आने वाले वक्त में भी कई बड़ी फिल्में शुमार हैं। अमिताभ, प्रभाष स्टारर फिल्म आदिपुरुष से लेकर दीपिका पादुकोण के साथ प्रोजेक्ट के में नजर आएंगे। वहीं दीपिका के साथ वो द इंटर्न के रीमेक में भी नजर आएंगे।