Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bhumi Pednekar took to her Instagram account to inform fans about her COVID 19 diagnosis after Akshay Kumar

अक्षय कुमार के बाद भूमि पेडनेकर भी हुईं कोरोना संक्रमित, कहा- 'इस स्थिति को हल्के में न लें'

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में कोरोना संक्रमित होने की खबर अपने फैन्स को दी थी। इसके बाद अब भूमि पेडनेकर भी कोविड संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी खुद भूमि ने सोशल मीडिया पर दी है।...

अक्षय कुमार के बाद भूमि पेडनेकर भी हुईं कोरोना संक्रमित, कहा- 'इस स्थिति को हल्के में न लें'
Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 5 April 2021 12:20 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में कोरोना संक्रमित होने की खबर अपने फैन्स को दी थी। इसके बाद अब भूमि पेडनेकर भी कोविड संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी खुद भूमि ने सोशल मीडिया पर दी है। भूमि ने सोशल मीडिया पर लिखा- कोई भी व्यक्ति इस स्थिति को हल्के में न लें।

भूमि ने खुद को किया आइसोलेट
कोविड की चपेट में आने के बाद भूमि पेडनेकर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। भूमि ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज मेरे अंदर कोविड-19 के हल्के लक्षण पाए गए हैं। मैं ठीक महसूस कर रही हूं और खुद को आइसोलेट कर चुकी हूं। डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स के साथ टच में हूं और सभी सावधानियां बरत रही हूं। जो भी व्यक्ति मेरे कॉन्टैक्ट में आया है, वह अपनी जांच करा ले।'

स्थिति को हल्के में न लें
भूमि ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'विटामिन-सी और खाने-पीने का ख्याल रख रही हूं। कोई भी व्यक्ति इस स्थिति को हल्के में न लें। मैंने भी हर तरह की सावधानी बरती थी, लेकिन फिर भी मुझे वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। मास्क पहनकर रहें और हाथों को समय-समय पर धोते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सही से चीजें करें।'

अक्षय भी हुए कोविड पॉजिटिव
याद दिला दें कि हाल ही में अक्षय कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। इस बात की जानकारी अक्षय ने भी सोशल मीडिया पर दी थी। अक्षय ने हाल ही में एक पोस्ट में लिखा, 'आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, लगता है ये काम कर रहा है, मैं ठीक हूं, पर एहतियात के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है। उम्मीद करता हूं जल्द घर आऊंगा, अपना ख्याल रखें।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें