Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bhumi Pednekar shares photo with Rajkummar Rao as Sumi and Shardul from Badhaai Do

'बधाई दो' में इस लुक में नजर आएंगे भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव, फिल्म सेट से सामने आई फोटो

भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म बधाई दो की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। भूमि ने फिल्म सेट से अपनी और राजकुमार के लुक की फोटो शेयर की है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।...

'बधाई दो' में इस लुक में नजर आएंगे भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव, फिल्म सेट से सामने आई फोटो
Kamta Prasad हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Jan 2021 05:10 AM
हमें फॉलो करें

भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म बधाई दो की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। भूमि ने फिल्म सेट से अपनी और राजकुमार के लुक की फोटो शेयर की है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। फोटो में राजकुमार मूछ में नजर आ रहे हैं वहीं, भूमि पेडनेकर पिंक कुर्ता में बहुत खूबसूरत लगी रही हैं। दोनों लेटे हुए दिख रहे हैं और ब्लैंकेट ओढ़ा हुआ है।

भूमि ने इस फोटो को शेयर करते कैप्शन में लिखा, ''दो मस्ताने चले जिंदगी बनाने, बंदे सयाने और नाम के दीवाने। #सुमी और शर्दुल#बधाई दो।'' भूमि के इस पोस्ट पर दीया मिर्जा ने कमेंट किया, क्यूटीज दोनों। जैकी भगनानी ने  लिखा, 'इंतजार नहीं कर सकता।' वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया कि 'दो पावरहाऊस एक्टर देखने में बहुत मजा आएगा।'

''हाल ही में भूमि ने 'बधाई दो' की टीम के साथ एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''शुरू हो गई हमारी कहानी, जहां है दोनों राजा और रानी। शर्दुल और सुमी हैं एकदम प्यारे, ये दोनों है सिचुएशनल के मारे, मिलेंगे हम आपसे जल्द, हो जाएगा तब सब क्लियर और तब हम कहेंगे।''

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म राजकुमार पुलिस के किरदार में नजर आएंगे वहीं, भूमिका एक पीटी टीचर का रोल निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकरणी कर रहे हैं।  यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई 'बधाई हो' का सीक्वल है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता अहम भूमिकाओं में थे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें