18 किलो का लहंगा पहनकर रानी चटर्जी ने कराया ब्राइडल फोटोशूट, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक मेकअप ब्रैंड के लिए ब्राइडल लुक में फोटोशूट कराया। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह फोटोशूट के लिए मेकअप कराती हुई नजर आ रही...

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक मेकअप ब्रैंड के लिए ब्राइडल लुक में फोटोशूट कराया। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह फोटोशूट के लिए मेकअप कराती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में वह कहती हैं कि मेरी स्किन ड्राइ हो गई है और यह लॉकडाउन का असर है। रानी ने कहा कि लॉकडाउन में मैंने घर पर झाड़ू-पोछा किया था, इसलिए स्किन ऐसी हो गई है। फोटोशूट के लिए रानी 18 किलो का लहंगा-चोली पहने हुए नजर आईं।
वीडियो में रानी मजाक में कहती हैं कि आज मुझे झाड़ू-पोछा से छुट्टी मिली है। इसके बाद मेकअप आर्टिस्ट उन्हें दुल्हन की तरह तैयार करती हैं। वीडियो में रानी ने लहंगा-चोली को लेकर कहा कि एक चीज मैंने महसूस की है कि शादी में लड़कियां बहुत वजन लेकर चलती हैं। फोटोशूट के लिए दुल्हन के गेटअप में तैयार होने के बाद रानी अपने फैन्स से पूछती हैं कि मैं कैसी लग रही हूं।
रानी के इस वीडियो को बहुंत पसंद किया जा रहा है। फैन्स उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। रानी इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। अलग-अलग पोज में फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''जब दिल खूबसूरत हो तो हर लिबास आप पर खूबसूरत लगता है।'' रानी की इन तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है।