Hindi NewsEntertainment Newsbharti singh old tweet about drugs viral on social media

भारती सिंह के गिरफ्तार होने के बाद कॉमेडियन का 5 साल पुराना ट्वीट वायरल, ड्रग्स को लेकर कही थी यह बात

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया है। भारती के गिरफ्तार होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच उनका एक पुराना ट्वीट...

भारती सिंह के गिरफ्तार होने के बाद कॉमेडियन का 5 साल पुराना ट्वीट वायरल, ड्रग्स को लेकर कही थी यह बात
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 22 Nov 2020 10:54 PM
हमें फॉलो करें

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया है। भारती के गिरफ्तार होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें कॉमेडियन ने ड्रग्स को लेकर बात की है। भारती ने उस ट्वीट में सभी को ड्रग्स ना लेने के लिए कहा था।

भारती सिंह का जो ट्वीट वायरल हो रहा है वह साल 2015 का है। भारती ने लिखा था, 'प्लीज ड्रग्स लेना बंद करें। यह आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है।'

NCB ने हर्ष को रविवार को किया गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा कॉमेडियन भारती सिंह की गिरफ्तारी के एक दिन बाद रविवार को उनके पति हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि भारती सिंह के अंधेरी स्थित उनके घर से गांजा बरामद होने के बाद शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। एनसीबी के जोनल निर्देशक समीर वानखेड़े ने बताया कि उनके पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सिंह और उनके पति पर गांजा सेवन का आरोप है। 

तस्कर से पूछताछ के दौरान सामने आया कॉमेडियन का नाम

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में सामने आए कथित ड्रग्स कनेक्शन में कई बॉलीवुड जगत से जुड़े लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। इस दौरान, सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था, जहां उन्हें तकरीबन एक महीने तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा था। इसके अलावा, अर्जुन रामपाल से लेकर अन्य कई लोगों से जांच एजेंसी पूछताछ कर चुकी है। वहीं, एनसीबी का कहना है कि ड्रग्स के तस्कर से पूछताछ के दौरान कॉमेडियन भारती सिंह का नाम सामने आया था। अधिकारी ने बताया, 'भारती सिंह का नाम एक मादक पदार्थ तस्कर से पूछताछ के दौरान सामने आया था।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें