Bhai Bhai Song: सलमान खान ने फैन्स को दी ईदी, लॉन्च किया नया सॉन्ग ‘भाई भाई’
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले कई सालों से फैन्स को ईद पर नया सरप्राइज देते नजर आ रहे हैं। इस साल भी उन्होंने अपनी फिल्म ‘राधे’ के रिलीज होने की घोषणा की थी। फैन्स के लिए सलमान खान की...

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले कई सालों से फैन्स को ईद पर नया सरप्राइज देते नजर आ रहे हैं। इस साल भी उन्होंने अपनी फिल्म ‘राधे’ के रिलीज होने की घोषणा की थी। फैन्स के लिए सलमान खान की ओर से यह स्पेशल ईदी होती। लेकिन, कोरोना वायरस के कारण शूटिंग पूरी नहीं हुई और फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। चिंता न करें, सलमान खान ने फैन्स को ईद पर स्पेशल ईदी दी है। उन्होंने अपना तीसरा गाना ‘भाई भाई’ रिलीज किया है।
इससे पहले वह दो गाने, ‘प्यार करोना’ और ‘तेरे बिना’ रिलीज कर चुके हैं। दोनों ही गानों को फैन्स का प्यार मिला है। ‘प्यार करोना’ गाना कोरोना वायरस में एतिहात बरतने पर था। वहीं, दूसरा गाना ‘तेरे बिना’ में सलमान जैकलीन फर्नांडिस संग रोमांस करते नजर आए।
Maine aap subb ke liye kuch banaya hai, dekh ke batana kaisa laga... Aap subb ko eid mubarakh ... #BhaiBhaihttps://t.co/6giZeG0IhG@SajidMusicKhan @wajidkhan7 @RuhaanArshad @adityadevmusic @danishsabri12 @NiketanMadhok #SaajanSingh @TaaleemMusic
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 25, 2020
बता दें कि सलमान और जैकलीन के इस पूरे गाने को उनके पनवेल वाले फार्महाउस में शूट किया है। उनके साथ वहां पहले उनकी बहन अर्पिता और जीजा आयुष शर्मा भी थे, लेकिन अब वे वापस मुंबई चले गए हैं। अब सलमान के साथ जैकलीन, यूलिया वंतूर और वालूश्चा डिसूजा फार्महाउस में हैं।
VIDEO: यश और रूही ने नहीं खाने दिया करण जौहर को बर्थडे केक, कहा- मत खाओ मोटे हो जाओगे
ट्विंकल खन्ना कर रही हैं नानी को मिस, हुईं इमोशनल, कहा- दिल में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता
बता दें कि हाल ही में सलमान ने बताया कि वह काफी समय से सोच रहे थे कि उनका अपना यूट्यूब चैनल हो। उन्होंने कहा कि उनके पास कई गानें हैं जो फिल्मों में नहीं चले तो उन्हें वह अपने चैनल पर रिलीज करेंगे।
