Hindi NewsEntertainment NewsBegusarai actor Rajesh Kareer breaks down as he talks about his financial situation says it is not easy to come out in the open and seek help

आर्थिक स्थिति पर बात करते हुए भावुक हुए राजेश करीर, कहा- इस तरह मदद मांगना आसान नहीं है, खुद को मारना पड़ता है

टीवी एक्टर राजेश करीर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट आर्थिक मदद मांगी थी। ऐसे में अब तक लोगों ने उनके अकाउंट में 12 लाख रुपये जमा कर दिए हैं। अब राजेश ने बताया कि उन्हें पैसों की...

आर्थिक स्थिति पर बात करते हुए भावुक हुए राजेश करीर, कहा- इस तरह मदद मांगना आसान नहीं है, खुद को मारना पड़ता है
Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 9 June 2020 06:48 PM
हमें फॉलो करें

टीवी एक्टर राजेश करीर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट आर्थिक मदद मांगी थी। ऐसे में अब तक लोगों ने उनके अकाउंट में 12 लाख रुपये जमा कर दिए हैं। अब राजेश ने बताया कि उन्हें पैसों की जरूरत थी ताकि वह पंजाब वापस जा सके और वहां पर कोई रोजगार ढूंढ सके।

हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में राजेश ने कहा, ''मैंने बेटे के स्कूल में उसकी लीविंग सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया है। उम्मीद है कि हम गुरुवार तक पंजाब चले जाए। मैं हमेशा के लिए मुंबई नहीं छोड़ूंगा। यहां मैंने पूरी लाइफ काम किया है। मैं इस उम्र में नई स्किल्स नहीं सीख सकता हूं। कोरोना वायरस के चलते बनी स्थिति को देखते हुए मैं यहां रुकना सही नहीं समझता। बिना काम के मैं यहां 6 से 8 महीने इंतजार नहीं कर सकता हूं। इसलिए मैंने पंजाब जाने और वहां पर कुछ करने का प्लान बनाया है। मैं वहां पर पंजाबी फिल्मों में अपना हाथ आजमाऊंगा। मुंबई मेरे दिल में है और जब यह शहर मुझे बुलाएगा तो मैं फिर वापस आऊंगा।''

वायरल हो रही है निया शर्मा की बिना मेकअप की फोटो, कहा- मैं अपने दोनों तरह के चेहरों के साथ खुश हूं

राजेश ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर पैसे मांगने की जरूरत क्यों पड़ी। उन्होंने कहा, ''प्रोड्यूसर्स पेमेंट नहीं देते हैं, एक एक साल हो जाता है और दो दिन का भी पेमेंट नहीं मिलता। इस हालत में एक्टर क्या करे? या तो उसका बैकग्राउंड सॉलिड हो या उसे रेगुलर काम मिल रहा हो। जुलाई 30, 2019 के बाद मैंने एक दिन भी काम नहीं किया। कहां से पैसे लाएगा, जिसने काम ही नहीं किया 11 महीने से। ऐसे में मेरे पास सभी से मदद मांगने का एक ही विकल्प बचा था। मैं मौत को गले लगा सकता था या फिर जीने का दूसरा रास्ता ढूंढता, लेकिन जब मैंने जीवन को चुना तो सभी ने मुझे सपोर्ट किया।'' 

बार-बार एक ही योग पोज़ को करना ट्राई कर रही हैं अलाया फर्नीचरवाला, शेयर किया वीडियो

राजेश ने कहा कि मौत को चुनने से बच्चों और परिवार के लिए चीजें और मुश्किल बन जाती। उन्होंने कहा, ''लोगों से इस तरह खुलकर मदद मांगना आसान नहीं है। खुद को मारना पड़ता है। मैं सिर्फ एक्टिंग करना ही जानता हूं और इतने सालों में मैंने सिर्फ यही किया है। मैं 50 साल का हो गया हूं और इस समय मैं कुछ और नहीं कर सकता। अगर आप मुझे एक लाख रुपये हर महीने देंगे और कहोगे कि मुझे हर दिन 6 घंटे सिर्फ कुर्सी पर बैठना है तो यह मैं नहीं कर सकता। मुझे ऐसे काम की आदत नही है।''

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें