Bani Chow Home Delivery: आमिर खान की बहन निखत का टीवी डेब्यू, क्या निखत का होगा रोल?
Bani Chow: शो में अपने किरदार के बारे में खास जानकारी रिवील किए बिना निखत खान ने कहा, 'जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे दर्शकों को जल्द ही मेरे किरदार के बारे में और जानने का मौका मिलेगा।'

इस खबर को सुनें
आमिर खान की बहन निखत खान टीवी शो 'बन्नी चाऊ होम डिलीवरी' के जरिए टीवी की दुनिया में अपना पहला कदम बढ़ाने जा रही हैं। शो में प्रविष्ट मिश्रा और अल्का गुप्ता लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। शो के जरिए मेकर्स एक बार फिर नारी सशक्तिकरण पर जोर देना चाहते हैं जैसा उन्होंने 'दिया और बाती हम' के जरिए किया था। शो में दिखाया जाएगा कि किस तरह एक छोटे शहर की लड़की न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी आवाज उठाती है।
टीवी पर डेब्यू को लेकर निखत ने कही ये बात
आमिर खान की बहन निखत खान शो में बेहद अहम किरदार निभाने जा रही हैं। शो में अपने काम को लेकर TOI के साथ बातचीत में निखत खान ने कहा, 'मैं हमारे देश के लीड चैनल स्टार प्लस के साथ छोटे पर्दे अपने डेब्यू को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। ये मेरे लिए एक मौका है और सम्मान की बात है कि मुझे दर्शकों के दिलों में जगह बनाने का मौका मिलेगा।'
बन्नी चाऊ होम डिलीवरी में आमिर खान की बहन
शो में अपने किरदार के बारे में खास जानकारी रिवील किए बिना निखत खान ने कहा, 'जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे दर्शकों को जल्द ही मेरे किरदार के बारे में और जानने का मौका मिलेगा। मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे दर्शक मेरे किरदार को और भी ज्यादा पसंद करने लगेंगे।'
बन्नी चाऊ होम डिलीवरी रिलीज डेट और शो टाइम
बता दें कि ये शो 30 मई से सोमवार से शनिवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। अभी तक जारी किए गए प्रोमो वीडियोज फैंस को प्रॉमिस दे रहे हैं कि ये काफी हटकर और काफी जोरदार कहानी होने वाली है। लेकिन इस बीच निखत इस शो में क्या कमाल दिखा पाएंगी ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा।