Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ban on Pakistani Artists Will Lifted Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur Answers - Entertainment News India

पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाया बैन हटाएगा भारत? सूचना-प्रसारण मंत्री ने फिल्म फेस्टिवल में कही यह बात

अनुराग ठाकुर ने SCO फिल्म फेस्टिवल में बताया कि भारत ने पाकिस्तान को भी इनवाइट किया है। उन्होंने कहा, 'देखिए हमने अपनी तरफ से उन्हें न्यौता भेज दिया है, हमने तो सभी के लिए दरवाजे खुले रखे हैं।'

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Jan 2023 08:08 AM
हमें फॉलो करें

मुंबई में 'शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन फिल्म फेस्टिवल' हाल ही में शुरू कर दिया गया है। इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कई अहम मुद्दों पर अपने बात की। उन्होंने बताया कि कई अन्य देशों समेत पाकिस्तान को भी इस फिल्म फेस्टिवल में इनवाइट किया गया था लेकिन उसने इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

पाकिस्तान को भी भेजा गया था इनविटेशन
अनुराग ठाकुर ने बताया, 'देखिए जब भी कोई मल्टीनेशनल टूर्नामेंट होता है तो हमने हमेशा इसमें उन सभी देशों को गिना है जो इस दुनिया का हिस्सा हैं। अब यह उनकी फैसला है कि वह आना चाहें या नहीं। हमने SCO के सभी सदस्यों को न्यौता भेजा है। अगर मैं सभी सदस्यों की बात करूं तो यह लिस्ट बहुत लंबी है।'

फिर भारत में काम करेंगे पाकिस्तानी एक्टर?
सूचना-प्रसारण मंत्री ने कहा, 'देखिए हमने अपनी तरफ से उन्हें न्यौता भेज दिया है, हमने तो सभी के लिए दरवाजे खुले रखे हैं।' तो क्या अब पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में काम करने के लिए लगाया गया बैन हट जाएगा? क्या फवाद खान और माहिरा खान जैसे कलाकारों को फिर एक बार भारतीय कलाकारों के साथ काम करते देखा जाएगा?

हट गया पाकिस्तानी कलाकारों पर से बैन?
इस सवाल पर अनुराग ठाकुर ने बचते हुए कहा, 'प्लीज, अभी इस बातचीत को सिर्फ SCO फेस्टिवल तक ही सीमित रखते हैं।' मालूम हो कि साल 2016 में उरी अटैक के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया गया था। उससे पहले तक अक्सर ही दिग्गज पाकिस्तानी एक्टर्स और सिंगर्स को बॉलीवुड में काम करते देखा जाता था।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें