फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News EntertainmentBajrangi Bhaijaan 2 Pooja Hegde to replace Kareena Kapoor with Salman Khan in Pavan Putra

क्या 'बजरंगी भाईजान 2' में नहीं होंगी करीना कपूर? साउथ की इस एक्ट्रेस की चर्चा

साल 2021 में जब सलमान खान ने 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल को कन्फर्म किया था तब से ही फैन्स उत्सुक हैं। फिल्म में सलमान खान के अपोजिट करीना कपूर नहीं बल्कि कोई अन्य एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं।

क्या 'बजरंगी भाईजान 2' में नहीं होंगी करीना कपूर? साउथ की इस एक्ट्रेस की चर्चा
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 25 Mar 2023 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' साल 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान के अपोजिट करीना कपूर थीं। दोनों की जोड़ी को फैन्स हमेशा पसंद करते हैं। 2021 में सलमान खान ने इसके सीक्वल को लेकर कन्फर्म किया था। फिल्म का नाम 'पवन पुत्र' होगा। इसे एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे है। इस बीच कास्टिंग लेकर चौंकाने वाली खबर है। बताया जा रहा है कि करीना कपूर को रिप्लेस कर दिया गया है और उनकी जगह साउथ की एक्ट्रेस होंगी।

इस एक्ट्रेस के हाथ लगी बाजी
सलमान अपनी फिल्मों में हमेशा फेवरेट एक्टर्स को लेते रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सलमान ने 'पवन पुत्र' के लिए पूजा हेगड़े को लिया है। अभी यह पता नहीं चला है कि पूजा नया किरदार निभाएंगी या फिर फिल्म में वह करीना की जगह होंगी। हालांकि मेकर्स की ओर से इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान और पूजा की जोड़ी है। अब ऐसा लग रहा है दोनों एक बार फिर से पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे। 

कब रिलीज होगी फिल्म
'किसी का भाई किसी की जान' की बात करें तो 21 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को औसत रिस्पॉन्स मिला है। हाल ही में फिल्म से सलमान खान की आवाज में गाना भी रिलीज किया गया। जिसे लेकर वो ट्रोल भी हुए। फिल्म में शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम,  पलक तिवारी और जस्सी गिल हैं। इसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। सलमान की यह फिल्म एक्शन फैमिली ड्रामा है। 

सलमान और कटरीना की जोड़ी
सलमान के पास इसके अलावा 'टाइगर 3' है। फिल्म नवंबर 2023 में रिलीज होगी। सलमान के साथ एक बार फिर से कटरीना की जोड़ी पर्दे पर दिखाई देगी। इसमें इमरान हाशमी निगेटिव रोल में हैं। वहीं शाहरुख खान कैमियो करते दिखेंगे।
 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।