ayushmann khurranas wife tahira kashyap diagnosed with cancer she again share emotional post दोबारा कैंसर से पीड़ित हुईं आयुष्मान की पत्नी ताहिरा, बोलीं - 'आधी जंग अभी बाकी है', Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़ayushmann khurranas wife tahira kashyap diagnosed with cancer she again share emotional post
दोबारा कैंसर से पीड़ित हुईं आयुष्मान की पत्नी ताहिरा, बोलीं - 'आधी जंग अभी बाकी है'
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) अपने करियर में नई बुलंदियों को छु रहे है तो वहीं उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ( Tahira kashyap) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही...
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) अपने करियर में नई बुलंदियों को छु रहे है तो वहीं उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ( Tahira kashyap) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आजकल ताहिरा कश्यप बेहद कठिन दौर से गुजर रही है। ताहिरा कश्यप हाल ही में कैंसर का इलाज करवाकर वापस आई थीं लेकिन अब उन्हें दोबारा से कैंसर ( cancer) डिटेक्ट हुआ है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर ताहिरा ने बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर स्टेज "1st A" पर है। इस खबर से न केवल ताहिरा के पति आयुष्मान और उनका परिवार टेंशन में आ गया है बल्कि फैंस भी काफी परेशान हैं।
ताहिरा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पॉजिटिव तस्वीरें शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर कर ताहिरा ने लिखा कि, “मेरा मानना है कि अगर कोई मुसीबत आपके रास्ते में आती है तो आप पर है कि आप उसे हराएं और अपने आप को बेहतर बनाएं। मेरा अपग्रेटेड वर्जन कैंसर के स्टेज 1 से लड़ रहा है। मेरी कीमोथेरेपी के 12 सेशन होने हैं। 6 हो चुके हैं और 6 बाकी हैं। मेरी पोस्ट मेरे इस सफर को समर्पित है। आधी लड़ाई मैं जीत चुकी हूं। आधी उन लोगों के लिए लड़ना चाहती हूं जो इससे गुजर रहे हैं। इन तस्वीरों में कैंसर से लड़ने के लिए एक बार फिर तैयार नजर आ रही हैं। ताहिरा ने कैप्शन में आगे लिखा कि मजबूत बनो, हम इससे उभरेंगे। मेरे आस-पास के लोगों के लिए भी बहुत आभार जिन्होंने मेरा साथ दिया।
आपको बता दें कि ताहिरा ने अपनी बीमारी की जानकारी भी खुद सोशल मीडिया पर दी थी। ताहिरा ने पोस्ट में बताया था कि उन्हें दाहिने ब्रेस्ट में उच्च स्तर की कोशिकाओं वाला डीसीआईएस है। ताहिरा ने उस वक्त मास्टेक्टोमी कराया था इसके बाद वह काम पर लौट आई थीं।
बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा ने साल 2011 में शादी की थी। दोनों बचपन के दोस्त थे। शादी से पहले पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया है। ताहिरा पेशे से एक लेखिका हैं। उन्होंने Promise नाम से एक किताब लिखी है। आयुष्मान ने एक बयान में कहा- 'मैं खुश हूं क्योंकि वह डिस्चार्ज हो गई है। अब मुझे राहत मिली है। इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब वह ठीक हैं।