Hindi NewsEntertainment Newsayushmann khurrana wife tahira kashyap diagnosed with breast cancer done pre stage surgery

स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं आयुष्मान खुराना की वाइफ, ऐसे बची जान

सोनाली बेंद्रे की हाईग्रेड कैंसर की खबर ने पहले ही सबको झकझोर दिया थ। लेकिन अब तो एक के बाद एक कई हीरोइंस की बीमारियों के खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच ये खबर सामने आई कि एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी...

स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं आयुष्मान खुराना की वाइफ, ऐसे बची जान
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 22 Sep 2018 06:31 PM
हमें फॉलो करें

सोनाली बेंद्रे की हाईग्रेड कैंसर की खबर ने पहले ही सबको झकझोर दिया थ। लेकिन अब तो एक के बाद एक कई हीरोइंस की बीमारियों के खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच ये खबर सामने आई कि एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी ब्रेस्ट कैंसर का शिकार होने वाली थी। लेकिन वक्त रहते ही एक सही फैसला लेकर वो इस गंभीर बीमारी से बच गईं। ताहिरा ने ये बात खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सबको बताई है। ताहिरा ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके दाएं ब्रेस्ट में कैंसर हो सकता था, लेकिन अब उन्होंने इसकी सर्जरी करवा ली है।

अस्पताल से शेयर की ये फोटो...
ताहिरा ने अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर कर सबको अपनी लड़ाई के बारे में बताया और कहा कि वह इस पोस्ट से सबको जागरूक करना चाहती हैं। ताहिरा ने अपने पोस्ट में लिखा है- ''कार्दाशियंस को टक्कर देने का मौका चूक गया। एक हफ्ते पहले मैंने ‘my badge of honour’ के बारे में बताया था, जो मुझे मिलने वाला था। मुझे मिला और मैं इसे शेयर कर के खुश हूं। आशा करती हूं कि लोग इसे प्यार से अपनाएंगे। सिर्फ इसी कारण मैं इसे पोस्ट कर रही हूं। खुद से प्यार और ब्रम्हाण्ड के लिए आभार। यह तस्वीरें किसी को विचलित कर सकती हैं, लेकिन यह ड्रेन्स पिछले कुछ दिनों से मेरी डम्बेल्स बन गई हैं।'' (यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी पोस्ट)

tahira kashyap, tahira kashyap Breast cancer

एंजलिना जॉली से की तुलना...
''मेरे दाएं ब्रेस्ट में घातक कोशिकाओं के साथ DCIS (ductal carcinoma in situ) होने का पता चला। सीधे तौर पर बताऊं तो स्टेज 0 कैंसर/कैंसर के पहले का स्टेज। वहां कैंसर की कोशिकाएं बढ़ रही थीं। परिणाम के तौर पर मैं एंजलिना जॉली की हाफ इंडियन वर्जन बन गई (क्योंकि सिर्फ एक ब्रेस्ट में हुआ था)। मैंने अपने डॉक्टर को बोला कि अब कार्दाशियंस को टक्कर देने का समय आ गया है क्योंकि अब पामेला आउटडेटेड
हो गई है, लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। तो अब मेरे बैक टिशू का कुछ हिस्सा मेरे ब्रेस्ट में हैं। इस बाधा से मेरी जिंदगी को नई परिभाषा मिली है। इसकी अनिश्चितता का सम्मान करिए और अपनी जिंदगी के ड्रामा का हीरो बनने का हिम्मत और विश्वास रखिए।''

ताहिरा ने सबको जागरूक रहने की सलाह देते हुए लिखा- मैं सारी उम्र की महिलाओं को जागरूक रहने के लिए कहूंगी। मैं 35 साल की हूं और मैं दो बार मैमोग्राम करवा चुीकी हूं। अगर आपको कोई भी लक्षण दिखे तो उसकी जांच करवाइए। हमें अपने ब्रेस्ट से बहुत प्यार होता है। इस मेस्टेकटॉमी के बाद मुझे खुद से ज्यादा प्यार हो गया है। ''

आयुष्मान ने दिया ये रिएक्शन... 
आयुष्मान ने एक बयान में अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा-''मैं खुश हूं क्योंकि वह डिस्चार्ज हो गई है। अब मुझे राहत मिली है। इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब वह ठीक हैं।''

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें