बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने एक ताजा इंटरव्यू में बताया है कि उनकी बेटी अथिया शेट्टी अपनी आखिरी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' की वजह से काफी डरी हुई हैं। फिल्म के डायरेक्टर देवमित्र बिस्वाल और प्रोड्यूसर वुडकेकर मूवीज के बीच तनातनी के कारण फिल्म विवादों में फंस गई थी। बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' का विवाद कोर्ट तक पहुंचा था।
टीओआई से बातचीत में एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के पापा और एक्टर सुनील शेट्टी ने कहा कि किस तरह से अथिया को कंट्रोवर्सी ने प्रभावित किया है। सुनील शेट्टी ने कंट्रोवर्सी के बारे में कहा, 'मैं उसका (अथिया) साउंडिंग बोर्ड हूं, मैं उसका बाउंस बोर्ड और बॉक्सिंग बैग भी हूं। वह मुझे बहुत पंच करती है। वह इस बारे में बहुत स्पष्ट है कि वह क्या नहीं करना चाहती है।'
अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे में हुई जैकलीन फर्नांडिस की एंट्री, एक्ट्रेस ने जाहिर की अपनी खुशी
सुनील शेट्टी ने कहा कि अथिया किसी भी प्रोजेक्ट पर साइन करने से पहले वह सभी ऑप्शन को अच्छी तरह से पढ़ती है। उन्होंने कहा, 'कई बार यह मुश्किल हो जाता है और ऐसी कई फिल्में आती हैं। अब 'मोतीचूर चकनाचूर' ने उसे (अथिया) डराया है। एक एक्टर के रूप में उसे जबरदस्त तारीफ मिली, लेकिन उसकी कोई गलती नहीं होने के बावजूद भी उसे ऐसी चीज में घसीटा गया जिसके लिए वह जिम्मेदार भी नहीं थी। वह अब इतनी डर गई है कि जो कुछ भी मुझसे आता है, वह उसके बारे में 25 बार सोचना चाहती है। अब उसके पास उस तरह का विश्वास नहीं है। वह कहती हैं कि वे आपके दोस्त हैं और ऐसा होता है।'
भारती सिंह के साथ फोटो शेयर करने पर किया गया ट्रोल, पति हर्ष ने ऐसे की बोलती बंद
सुनील शेट्टी ने बताया कि अथिया अपने स्किन को लेकर सहज हैं। उन्होंने कहा, 'अथिया अपनी स्किन को लेकर बहुत सहज है। हम खुश हैं और हम स्थिर हैं। हमें किसी भी तरह का कोई दुख नहीं है। आपको बता दें कि फिल्म में अथिया के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे।