फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsAsur 2 Twitter Review Arshad Warsi Barun Sobti starrer impresses netizens with first episode

Asur 2 Twitter Review: लोगों को पसंद आई अरशद वारसी की हॉरर-थ्रिलर वेब सीरीज, बोले-मजा आ गया

Asur 2 Twitter Review: अरशद वारसी की 'असुर 2' मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है। जब से जिया सिनेमा पर 'असुर 2' के दो एपिसोड रिलीज हुए हैं तब से सोशल मीडिया पर 'असुर 2' ट्रेंड कर रहा है।

Asur 2 Twitter Review: लोगों को पसंद आई अरशद वारसी की हॉरर-थ्रिलर वेब सीरीज, बोले-मजा आ गया
Vartika Tolaniलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 01 Jun 2023 10:20 AM
ऐप पर पढ़ें

'असुर' का दूसरा सीजन आ गया है। लोग 'असुर 2' को देखने के लिए इतना उत्साहित थे कि वे आधी रात तक जियो सिनेमा पर दूसरे सीजन का इंतजार करते रहे। दरअसल, ये कमाल 'असुर' के पहला सीजन का है। पहले सीजन की कहानी को इस तरह बुना गया था कि देखने वाला एक बार देखना शुरू करे तो आखिर तक रुके नहीं। लेकिन, सवाल यह उठता है कि क्या आठ एपिसोड वाला यह दूसरा सीजन, पहले सीजन की ही तरह लोगों को बंधकर रख पाने में कामयाब होगा? क्या पहले सीजन की ही तरह इसका दूसरा सीजन लोगों को इमप्रेस कर पाएगा? आइए जानते हैं क्या बोल रही है पब्लिक।

कैसी है 'असुर 2' की कहानी? (स्पॉइलर फ्री)
लोगों को 'असुर' का दूसरा सीजन काफी पसंद आ रहा है। वे ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन की तारीफ कर रहे हैं। बता दें, पिछले सीजन की ही तरह इस सीजन में भी धनंजय राजपूत (अरशद वारसी) और निखिल नायर (बरुण सोबती) का मकसद शुभ को पकड़ना है। लेकिन, इस बार दोनों अलग-अलग नहीं बल्कि मिलकर शुभ का पीछा करेंगे। पहले सीजन तक तो शुभ द्वारा की जा रही हत्याएं केवल सीबीआई ऑफिसर्स की नींद खराब कर रही थीं लेकिन, दूसरे सीजन तक आते-आते ये राष्ट्रीय मुद्दा बन गई हैं।

कब आएंगे अन्य एपिसोड?
बता दें, अभी तक जियो सिनेमा ने 'असुर 2' के सिर्फ दो एपिसोड्स जारी किए हैं। ऐसे में 'असुर' के फैंस परेशान हो गए हैं। वे सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए जियो सिनेमा से अन्य एपिसोड्स को रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जियो सिनेमा ने लोगों को बांधे रखने के लिए हर दिन एक एपिसोड जारी करने का फैसला किया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें