फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsAsk Srk Shahrukh Khan Reacted on Tiger 3 Called Virat Kohli Damad Zero Box Office Collection Dunki Request His Fans

Ask SRK: शाहरुख खान ने विराट कोहली को बताया अपना दामाद; डंकी से पहले फैंस से कर डाली ऐसी रिक्वेस्ट

Ask SRK: शाहरुख खान ने आस्क एसआरके सेशन का आयोजन किया था। इस सेशन के दौरान उन्होंने 'टाइगर 3' और 'डंकी' पर बात की। विराट कोहली को अपना दामाद बताया और फैंस से एक खास रिक्वेस्ट कर डाली।

Ask SRK: शाहरुख खान ने विराट कोहली को बताया अपना दामाद; डंकी से पहले फैंस से कर डाली ऐसी रिक्वेस्ट
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहरुख खान ने आज एक बार फिर अपने फैंस के साथ गुफ्तगू की। उन्होंने अपने फैंस के कई सारे सवालों के जवाब दिए। जवाब देते-देते उन्होंने सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' के टीजर पर रिएक्ट किया। अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' पर बड़ा अपडेट दिया। 'जवान' में उनसे हुई एक गलती के बारे में बताया। वहीं 'विराट कोहली' पर कमेंट किया। आइए जानते हैं एसआरके ने क्या-क्या कहा।

विराट कोहली को बताया दामाद
एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा, 'सर विराट कोहली के बारे में कुछ कहिए क्योंकि हम हर रोज फैन वॉर पोस्ट देखते रहते हैं। जवान के स्टाइल में बोलिएगा।' इसके जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, 'आई लव विराट कोहली। वो मेरे अपने हैं और मैं हमेशा उनकी सलामती की दुआ करता हूं....भाई दामाद जैसा है हमारा!!!'

'जवान' में शाहरुख खान से हुई थी ये गलती
फैन ने आस्क एसआरके सेशन के दौरान शाहरुख खान से पूछा, 'सर शूटिंग के दौरान की गई अपनी एक ऐसी गलती के बारे में बताइए जो फिल्म में वैसी ही रह गई हो। कोई भी फिल्म।' इसके जवाब में शाहरुख खान ने बताया कि 'नॉट रमैया' गाने में जब वह विक्रम राठौड़ बने थे तब वह मूंछ लगाना भूल गए थे।'

अपने फैंस से की ये रिक्वेस्ट
एक फैन ने शाहरुख खान से कहा, 'सोशल मीडिया नेगेटिविटी और फैंस वॉर के बीच आप अपने फैंस को अपनी ही तरह शांत और पॉजिटिव रहने के लिए क्या सलाह देंगे? इसके जवाब में एसआरके ने कहा, 'कृपया सभी लोग धैर्य और गरिमा बनाए रखें। किसी के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करें। न ही किसी के लिए कुछ बुरा बोलें। भगवान अल्लाह उन पर महर करता है जिनके शब्द अच्छे होते हैं। केवल और केवल प्यार फैलाइए।'

टाइगर 3 के टीजर पर किया रिएक्ट
शाहरुख खान ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' के टीजर पर रिएक्ट किया है। शाहरुख खान ने कहा, 'ये तो टीजर है....टाइगर....पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। अंदर की जानकारी दे रहा हूं...फिल्म कमाल की है...हा हा हा।!!!'

एक्शन या फिर इमोशनल, कैसी फिल्म होगी 'डंकी'?
एक फैन ने डंकी पर अपडेट मांगा। फैन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'क्या हम डंकी से किसी तरीके के एक्शन सीन की उम्मीद कर सकते हैं? मुझे जवान और पठान में आपकी एनर्जी बहुत पसंद आई थी।' इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा, 'डंकी एक कॉमेडी और इमोशनल फिल्म है। यह राजू सर की दुनिया है मेरे भाई। हां, मैंने अपनी तरफ से थोड़ा एक्शन डाला है। लेकिन, पता नहीं सर उन एक्शन सीन्स को फिल्म में रखेंगे या नहीं...वो एडिटर भी हैं न।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें