फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsAsk SRK Shah rukh Khan replied fan asked on the reptile situation at his home

Ask SRK: मन्नत में छिपकलियां आती हैं क्या? शाहरुख ने दिया जवाब, 'डंकी' पर भी बोले

आस्क एसआरके में फैन्स भी शाहरुख खान से अजीबो-गरीब सवाल पूछते हैं। एक फैन ने उनसे जानना चाहा कि क्या उनके करोड़ों के बंगले में भी छिपकलियां आती हैं। जिस पर शाहरुख ने बहुत इंटरेस्टिंग जवाब दिया।

Ask SRK: मन्नत में छिपकलियां आती हैं क्या? शाहरुख ने दिया जवाब, 'डंकी' पर भी बोले
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईFri, 22 Sep 2023 08:53 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही दूर है। फिल्म का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है लेकिन मजबूती के साथ यह टिकी हुई है। शाहरुख के फैन्स के लिए उनकी फिल्में किसी त्योहार की तरह हैं। इस साल जनवरी में उनकी फिल्म 'पठान' आई। अभी 'जवान' चल रही है और दिसंबर के आखिरी हफ्ते में 'डंकी' रिलीज होगी। शुक्रवार को उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर आस्क एसआरके सेशन रखा जहां उन्होंने थोड़ा वक्त बिताया और फैन्स के कुछ सवालों के मजेदार अंदाज में जवाब दिए। एक फैन ने तो उनसे यहां पूछ लिया कि क्या मन्नत में भी छिपकलियां हैं। इसके साथ उन्होंने 'डंकी' को लेकर भी जवाब दिया।

Ask SRK में शाहरुख बोले
फैन ने पूछा, मन्नत में छिपकलियां आती हैं क्या? शाहरुख ने इस पर जवाब दिया, 'छिपकलियां तो नहीं देखी तितलियां बहुत आती हैं... बहुत खूबसूरत जिन्हें बच्चे फूलों पर देखना पसंद करते हैं।'

एक और फैन ने उनसे आने वाली फिल्म 'डंकी' को लेकर पूछा, 'मासी क्लासी सब हो गया सर, डंकी में ऐसा क्या होने वाला है?' शाहरुख ने कहा, 'डंकी में राजू हिरानी है। और क्या चाहिए?'

एक फैन ने लिखा, 'घरवाले बोलते हैं शाहरुख खान के पास इतना पैसा है तो जवान फ्री में क्यों नहीं दिखाते?' एक्टर ने जवाब दिया, 'इंशाल्लाह वो भी करूंगा मेरे दोस्त। उन्होंने बताएं कि अपनी फिल्म को सभी के साथ शेयर करने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं होती।'

बता दें कि 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हुई थी। इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा हैं। दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने कैमियो किया। 15 दिन में फिल्म ने 937 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।  शाहरुख की आने वाली फिल्म 'डंकी' है जिसके निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं। 'जवान' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख ने कहा था कि 'डंकी क्रिसमस-न्यू ईयर के टाइम पर आएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े