फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनफिल्म लीक करने वालों को अजय देवगन की दो टूक, बोले- पायरेसी करने वाले शैतान

फिल्म लीक करने वालों को अजय देवगन की दो टूक, बोले- पायरेसी करने वाले शैतान

Ask Bholaa: अजय देवगन ने अपने फैंस के लिए आज सोशल मीडिया पर 'आस्क भोला' का सेशन रखा था। इस सेशन में एक फैन ने उनसे पायरेसी करने वालों पर कमेंट करने को कहा। तब अजय ने मजेदार जवाब दिया।

फिल्म लीक करने वालों को अजय देवगन की दो टूक, बोले- पायरेसी करने वाले शैतान
Vartika Tolaniलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 29 Mar 2023 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री तब्बू की फिल्म 'भोला' कल (30 मार्च) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 'भोला' की रिलीज से एक दिन पहले अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर 'आस्क भोला' सेशन रखा। इस सेशन में अभिनेता ने अपनी फिल्म 'भोला', अभिषेक बच्चन के कैमियो और पायरेसी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। हालांकि, अजय देवगन के जिस जवाब ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया वह जवाब पायरेसी से जुड़ा था।

पायरेसी करने वालों को अजय देगवन ने कहा शैतान
दरअसल, एक फैन ने उनसे फिल्म को लीक करने वालों पर 'भोला' के स्टाइल में कमेंट करने को कहा। फैन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अजय देवगन ने लिखा, 'पायरेसी करने वाले शैतान नहीं, टिकट खरीदे कर फिल्म देखने वाले चट्टान बनो!' 

भोला में होगा अभिषेक बच्चन का कैमियो?
एक फैन ने अजय देवगन से अभिषेक बच्चन के बारे में पूछा। फैन ने सवाल किया, 'सुना है अभिषेक बच्चन भी आपकी टीम का हिस्सा हैं। क्या वे 'भोला' में कैमियो करने वाले हैं या फिर कोई बड़ा सरप्राइज है?' अजय देवगन ने इस सवाल का जवाब तो दिया लेकिन, सरप्राइज को सरप्राइज ही रहने दिया। अभिनेता ने लिखा, 'सरप्राइज बताए थोड़ी जाते हैं।'

साउथ की रीमेक है 'भोला'
बता दें, अजय देवगन ने इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। अजय देवगन की फिल्म 'भोला' तमिल फिल्म की 'कैथी' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अजय और तब्बू के अलावा संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल और गजराज राव नजर आने वाले हैं। 'भोला' ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए 1.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।