फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News Entertainmentashish vidyarthi tells why he married rupali barua at the age of 57 and divorced piloo

आशीष विद्यार्थी के एक्स-वाइफ से रिश्ते ठीक तो क्यों की 57 साल में दूसरी शादी, बोले- किसी के साथ भी हो सकता है

पत्नी के साथ जिंदगी के 22 साल गुजारने के बाद आखिर ऐसा क्या हुआ जो आशीष विद्यार्थी को उनसे अलग होना पड़ा। आशीष ने 57 साल की उम्र में दोबारा शादी करके रुपाली को चुनने की वजह बताई है...

आशीष विद्यार्थी के एक्स-वाइफ से रिश्ते ठीक तो क्यों की 57 साल में दूसरी शादी, बोले- किसी के साथ भी हो सकता है
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईFri, 26 May 2023 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी सुर्खियों में है। उनकी पत्नी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी क्यों टूटी। अब आशीष विद्यार्थी ने भी एक वीडियो शेयर करके एक्स-वाइफ पीलू से मिलती-जुलती वजह बताई है। उनका कहना है कि वे दोनों आपसी सहमति से डिग्निटी के साथ अलग हुए हैं। आशीष ने यह भी बताया कि 57 साल की उम्र में उन्होंने रुपाली बरुआ से शादी क्यों की और वह उनसे कब मिले थे।

2 साल पहले लगा कि भविष्य एक नहीं
आशीष ने वीडियो में कहा, हम सबकी अलग-अलग जिंदगियां हैं, अलग जरूरतें हैं, अलग मौके हैं, अलग बैकग्राउंड्स हैं और हम सब अपनी जिंदगी अपने तरीके से चला रहे हैं। बस एक चीज कॉमन है, हम सब खुशी से जीना चाहते हैं। मेरी जिंदगी में 22 साल पहले पीलू आईं (राजोशी)। हमने बहुत अच्छी दोस्ती बनाई। साथ चले पति-पत्नी की तरह। इस दौरान प्यारा अर्थ हुआ। बड़ा हुआ, कॉलेज गया। अब वह नौकरी कर रहा है। इस 22 साल की अमेजिंग जर्नी के दौरान बीते 2 साल में लगा कि हम फ्यूचर जैसा देखते हैं, उसमें कुछ फर्क आया है, पीलू और मुझमें। 

आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी ने बताई रिश्ता टूटने की वजह, बोलीं- धोखा नहीं दिया लेकिन...

डिफरेंसेज दूर करने की कोशिश
हमने डिफरेंसेज को दूर करने की कोशिश की। अगर ऐसा हुआ तो कोई एक दूसरे पर हावी होगा। हमने सोचा कि जैसे खुशी से 22 साल बिताए हैं तो शायद आगे की जिंदगी में ये खुशी शायद हमसे दूर रहे। हम नहीं चाहते थे कि दिखावे के लिए साथ रहें लेकिन खुश न रहें। हमारे सामने कई ऐसे उदाहरण थे जहां बहुत से लोग एक साथ रहकर अलग जिंदगी सफलता से बिताते हैं। पर हम ऐसा नहीं चाहते थे। हमारे बिना झगड़े के मतभेद थे। तब अलग रास्ते चलने का फैसला लिया। हमने ग्रेस और डिग्निटी के साथ ऐसा करने का फैसला लिया। 

इसलिए की दोबारा शादी
आशीष ने बताया कि वह अकेले नहीं चलना चाहते थे। बोले, मुझे साथी बहुत अच्छा लगता है। 55 या 56 साल की थी लेकिन मैंने सोचा कि उम्मीद नहीं छोड़ूंगा। मैंने यूनिवर्स से कहा कि पार्टनर चाहिए। वह आगे बताते हैं कि बीते साल वह किसी से मिले। उनसे बात करके लगा कि वह उनके साथ रह पाएंगे। उनका नाम था रुपाली बरुआ। और उन्होंने शादी कर ली। आशीष ने बताया कि वह 50 की हैं और वह 57 के हैं 60 के नहीं। वह बोले, बात उम्र की है ही क्यों। हम किसी भी उम्र में खुश रहने का सपना देख सकते हैं और उसके लिए कदम उठा सकते हैं। जैसा मेरे साथ हुआ किसी के साथ भी हो सकता है इसलिए एक-दूसरे का सम्मान करें और स्पेस दें। 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।