13 की उम्र में एक्टर से हुआ था यौन शोषण, रेप के आरोपों के बाद करना चाहते थे सुसाइड
एक्टर आर्मी हैमर (Armie Hammer) 2 साल पहले रेप के आरोपों को लेकर सुर्खियों में थे। उन पर कई महिलाओं ने आरोप लगाया। अब हैमर ने दावा किया कि जब वह 13 साल के थे तो उनका यौन शोषण हुआ था।

इस खबर को सुनें
हॉलीवुड एक्टर आर्मी हैमर 2 साल पहले रेप के आरोपों को लेकर सुर्खियों में थे। इन आरोपों के बाद उनका करियर एक तरह से खत्म हो गया। दो साल बाद अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपना पक्ष रखा। हैमर कहते हैं कि जब उन पर इस तरह के आरोप लगे तो उन्हें आत्महत्या का ख्याल आया था। उनका कहना है कि उस वक्त उनकी जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। उन्होंने दावा किया कि 13 साल की उम्र में एक पादरी ने उनका यौन शोषण किया था।
कई महिलाओं ने लगाए थे आरोप
जनवरी 2021 में हैमर पर कई महिलाओं ने यौन शोषण और आपत्तिजनक व्यवहार का आरोप लगाया। आरोपों के बाद लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट मामले की जांच में जुट गई थी। हैमर ने इन आरोपों का खंडन किया था लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उनका व्यवहार अपने पूर्व पार्टनर्स के साथ इमोशनली अपमानजक था।
पादरी ने किया था यौन शोषण
डिजिटल न्यूजलेटर एयर मेल से बात करते हए हैमर ने बताया कि जब वह टीनएजर थे तब एक युवा पादरी ने उनका यौन शोषण किया था। वह कहते हैं, ‘इसने मेरी जिंदगी में सेक्शुअलिटी को इस तरह पेश किया कि यह पूरी तरह मेरे नियंत्रण से बाहर हो गया। उस स्थिति में मैं पावरलेस हो गया था। मेरे पास कोई एजेंसी नहीं थी। सेक्शुअलिटी का परिचय मेरे लिए डरावने तरीके से हुआ जिस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं था। तब मेरा इंटरेस्ट इस पर था कि मैं सेक्शुअली नियंत्रण रखना चाहता हूं।‘
सुसाइड करने के बारे में सोचा
एक्टर ने बताया कि फरवरी 2021 में जब वह केमैन आईसलैंड्स पर थे तो उन्हें ऐसा ख्याल आया कि अपनी जिंदगी खत्म कर दें। हैमर कहते हैं, ‘मैं बस समुद्र की ओर चलता चला गया और जहां तक जा सकता था गया। मैं उम्मीद कर रहा था कि या तो मैं डूब जाऊं या नाव से टकरा जाऊं या कोई शार्क मुझे खा ले। तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे बच्चे अभी भी किनारे पर हैं और मैं अपने बच्चों के साथ ऐसा नहीं कर सकता।‘
इंटरव्यू में हैमर अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेते हैं और कहते हैं कि वह रिहैब में भी रहे थे। उन्होंने बताया कि वह अब स्वस्थ, खुश और बैलेंस्ड हैं।
इन फिल्मों मे किया काम
हैमर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शोज से की। साल 2010 में ‘द सोशल नेटवर्क‘ उनके करियर का बड़ा रोल साबित हुआ। इसके बाद वह ‘द लॉन्ग रेंजर‘ और ‘द मैन फ्रॉम U.N.C.L.E. ‘ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। हैमर की आखिरी फिल्म 2022 में आई ‘डेथ ऑन द नील‘ थी।