इन दिनों बी-टाउन में जिस कपल की सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें से एक अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Arjun kapoor-malaika arora) की जोड़ी पहले नबंर है। दोनों अक्सर अपने फैन्स और फॉलोअर्स के लिए कुछ न कुछ ऐसा जरूर पोस्ट करते हैं, जिनकी वजह से वह सुर्खियों में आ ही जाते हैं। इस बार अर्जुन ने अपनी एक तस्वीर और वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उनके बाजू पर लैटिन भाषा में एक टैटू (Tattoo) नजर आ रहा है। वहीं वीडियो में उन्होंने टैटू कैसे बनवाय है इसके बारेें में जानकारी साझा की है। अर्जुन कपूर के इस टैटू में लिखा है 'पर अरडुआ एड एस्ट्रा' (Per Ardua Ad Astra)। इस टैटू को देखकर फैंस उनसे इसका मतलब पूछ रहे हैं।
अपनी टैटू की फोटो पोस्ट करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा है कि -पर अरडुआ एड एस्ट्रा-विपरीत परिस्थितियों से लेकर सितारों तक। आखिरकार मेरा दूसरा टैटू बन ही गया।
Salman Khan ने Kapil Sharma को शो के लिए दी ऐसी सलाह कि जानकर उड़ जाएंगे होश!
जानिए अर्जुन के टैटू का मतलब
पको बात दें कि अर्जुन के इस 'पर अरडुआ एड एस्ट्रा' (Per Ardua Ad Astra) टैटू का अर्थ है कष्टों के माध्यम से सितारों तक जाना। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रॉयल एयर फोर्स, रॉयल कॉमन एयर फोर्स, रॉयल न्यूजीलैंड एयर फोर्स और साथ ही 1947 तक रॉयल इंडियन एयर फोर्स जैसे अन्य कॉमनवेल्थ वायु सेनाओं का आधिकारिक आदर्श वाक्य रहा है।
हरियाणवी गाने पर जमकर नाचीं Sapna Choudhary
अब अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो आपको बात दें कि अर्जुन इन दिनों आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपथ' की शूटिंग कर रहे हैं। वह फिल्म में मराठा चेफशियन, सदाशिव राव भाऊ के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में संजय दत्त, कृति सेनन, पद्मिनी कोल्हापुरी और मोहनीश बहल भी अहम रोल में होंगे। इसके अलावा आपको बता दें कि अर्जुन लंबे समय से एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के संग अपने रिस्तों को लेकर खबरों में हैं।
हाल ही में अर्जुन कपूर को जन्मदिन पर मलाइका ने उनके साथ अपनी तस्वीर पोस्ट को इस रिश्ते का इजहार कर दिया कि दोनों प्यार में हैं। वे बर्थडे मनाने के लिए हाल ही में न्यू यॉर्क पहुंचे थे। न्यू यॉर्क से उन्होंने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई ऐसी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिससे साफ था कि दोनों ने वहां जमकर मस्ती की है। कई तस्वीरों में दोनों के पोज़ और कपड़े बिल्कुल एक जैसे नजर आ रहे थे।