ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर्स हर्षद चोपड़ा और प्रणाली क्या कर रहे हैं एक-दूसरे को डेट, जानें पूरा मामला
टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी समय से दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है। शो में अभिमन्यु और अक्षरा की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है और अब तो दोनों के रिलेशन की खबरें भी आ रही।

इस खबर को सुनें
को-स्टार्स कब दोस्त बन जाएं और फिर दोनों लवर बन जाए किसी को नहीं पता। कई बार शो में साथ में काम करते-करते एक्टर्स को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और अब एक नए कपल को लेकर अपडेट आया है। टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के लीड करेक्टर्स अक्षरा और अभिमन्यु कुछ दिनों से अपने रिलेशनिशप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, अक्षरा का किरदार निभा रहीं प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा को लेकर खबरें आ रही हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों को-स्टार्स अब लव बर्ड्स बन गए हैं। इतना ही नहीं सेट पर कई लोगों को लगता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
साथ में आते हैं और लंच पर जाते
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों सेट पर एक-दूसरे के साथ खूब टाइम स्पेंड करते हैं। दोनों साथ में सेट पर आते हैं, जाते हैं, लंच करते हैं और पैकअप भी दोनों का साथ में होता है। खबर ये भी आ रही है कि दोनों कई बार डेट पर भी जा चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रणाली राठौड़, हर्षद से काफी इम्प्रेस हैं। वह उन्हें अपना मेंटोर भी मानती हैं। लेकिन साथ ही में उनके दिल में एक्टर के लिए कुछ फीलिंग्स भी है। हालांकि कहा जा रहा है कि शायद ही दोनों में से कोई इस बारे में खुलासा करेगा। वैसे भी हर्षद काफी प्राइवेट इंसान हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से बचते हैं।
क्या बोलीं प्रणाली
वैसे इस बारे में जब प्रणाली से पूछा तो उन्होंने कहा, 'हम क्लोज फ्रेंड्स हैं और एक-दूसरे के करीब हैं। ये सब हम दोनों को लेकर सिर्फ अफवाह है।'
यह भी पढ़ें - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के सेट पर मनाया गया हर्षद चोपड़ा का बर्थडे, को-स्टार्स की ओर से मिला सरप्राइज
हर्षद के बारे में बता दें कि वह टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं। उन्होंने साल 2006 में टीवी इंडस्ट्री में शो ममता से कदम रखा था। इसके बाद वह किस देश में है मेरा दिल, तेरे लिए, हमसफर, बेपनाह में काम किया है। वहीं प्रणाली ने साल 2018 में शो प्यार पहली बार से डेब्यू किया था। वह फिर बैरिस्टर बाबू, क्यों उत्थे दिल छोड़ आए जैसे शोज में काम किया है।