विकी कौशल और कटरीना कैफ पर क्या घरवाले बना रहे हैं बच्चे का प्रेशर? जानें एक्टर ने क्या कहा
विकी कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। कई बार खबरें आईं कि कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं हालांकि ये खबरें हर बार गलत साबित होतीं।

विकी कौशल इन दिनों अपनी फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान वह पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में खूब बातें शेयर कर रहे हैं। बता दें कि विकी ने साल 2021 में कटरीना कैफ से शादी की थी। शादी के बाद कई बार खबर आई कि दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं। कई बार तो कटरीना की फोटोज वायरल हुईं ये कहते हुए कि उनका बेबी बंप नजर आ रहा है। अब इस बीच हाल ही में विकी से पूछा गया कि क्या उनके पैरेंट्स अब उन पर गुड न्यूज के लिए प्रेशर बना रहे हैं तो जानें इस पर विकी ने क्या कहा। इतना ही नहीं विकी ने यह भी बताया कि घर में सबसे पहले किसे पता चला था दोनों के रिलेशनशिप के बारे में।
बेबी को लेकर क्या घरवालों का है प्रेशर
विकी ने कहा, 'नहीं ऐसे कोई प्रेशर नहीं बना रहा। वैसे बड़े कूल हैं हमारे पैरेंट्स। इसके बाद विकी से जब पूछा गया कि सबसे पहले उन्होंने परिवार में किसे बताया था तो उन्होंने कहा, सबसे पहले मम्मी और पापा को पता चला था। उसके बाद पूछा गया कि क्या उन्होंने विकी की बात मान ली थी, उन्हें विश्वास हो गया था तो इस पर विकी ने कहा, वैसे तो कर ही लिया था।'
साथ में फिल्म करने पर बोले
बता दें कि विकी और कटरीना ने अब तक साथ में काम नहीं किया है तो हाल ही में जब विकी से पूछा गया कि क्या आने वाले समय में दोनों के साथ में काम करने के कोई चांस हैं तो उन्होंने कहा, मैं हमेशा कटरीना को कहता हूं कि अगर हम किसी फिल्म में काम करेंगे तो ऐसा किरदार होना चाहिए जिसे हम अपनी ताकत तक निभा सकें। मैं एक चुप रहने वाला लड़का और वह खूब बोलने वाली लड़की। तो यही सही रहेगा हमारे लिए। विकी यह भी कहते हैं कि जिस प्रोजेक्ट में वह काम करेंगे उसमे 2 डायरेक्टर होंगे मेरे लिए, एक सेट पर और एक जो घर पर आकर मुझे मेरी गलती बताए कि ये सही नहीं और ये ऐसा नहीं होना था।
विकी की अपकमिंग फिल्में
विकी अब फिल्म द ग्रेड इंडियन फैमिली में नजर आएंगे जिसमे उनके साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं। फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी। पहली बार दर्शकों को विकी और मानुषी की जोड़ी साथ में दिखेगी। वहीं इसके बाद वह मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर में नजर आएंगे।
