कैमरे में कैद हुआ ये भयानक पल, दो गाड़ियों के बीच पिसने से बचीं अरबाज की गर्लफ्रेंड
Arbaz Khan Girlfriend Giorgia Andriani: जॉर्जिया लगभग दोनों गाड़ियों के बीच में थीं जब उन्हें समझ में आया कि ड्राइवर गाड़ी बैक कर रहा है। जॉर्जिया ने एक सेकेंड सोचा और फिर डिक्की पर हाथ मारा।

इस खबर को सुनें
एक्ट्रेस-मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जॉर्जियां को एक एक्सीडेंट से बाल-बाल बचते देखा जा सकता है। कल्पना करना मुश्किल है कि अगर गाड़ी के ड्राइवर ने सही वक्त पर ब्रेक नहीं लगाया होता तो क्या होता? दरअसल जॉर्जिया एंड्रियानी फुटपाथ के पास खड़ी गाड़ियों के बीच से गुजर रही थीं जब अचानक सामने की गाड़ी के ड्राइवर ने कार को बैक करना शुरू कर दिया।
गाड़ियों के बीच पिसने से बचीं जॉर्जिया
जॉर्जिया लगभग दोनों गाड़ियों के बीच में थीं जब उन्हें समझ में आया कि ड्राइवर गाड़ी बैक कर रहा है। जॉर्जिया ने एक सेकेंड सोचा और फिर तुरंत उस कार की डिक्की पर जोर से हाथ मारा। इससे ड्राइवर को भी इस बात का हिंट मिल गया कि पीछे शायद कोई है। जॉर्जिया ने गाड़ी रुकने के बाद हैरानी जताई और फिर उस नैरो पैसेज को क्रॉस किया।
अरबाज की उम्र से 20 साल का फर्क
जॉर्जिया एंड्रियानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, लोग कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि जॉर्जिया एंड्रियानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान की गर्लफ्रेंड हैं और दोनों को डेट करते हुए 4 साल से ज्यादा वक्त हो गया है। जहां तक एज गैप की बात है तो दोनों की उम्र में तकरीबन 20 साल का फर्क है।
जॉर्जिया का भारतीय सिनेमा में करियर
जॉर्जिया इटली से हैं और भारतीय सिनेमा में उन्होंने अपनी शुरुआत साल 2019 में की थी। सबसे पहले वह तमिल फिल्म Karoline Kamakshi में नजर आई थीं। जॉर्जिया कई म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बॉलीवुड में डेब्यू की बात करें तो जॉर्जिया सबसे पहले फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' में नजर आई थीं।