arbaaz khan girfriend giorgia this video viral over social media अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ने किया ऐसा गदर डांस, वीडियो हुआ Viral, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़arbaaz khan girfriend giorgia this video viral over social media

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ने किया ऐसा गदर डांस, वीडियो हुआ Viral

अरबाज खान पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज अब विदेशी मॉडल जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं। दोनों को साथ में कई इवेंट्स और पार्टीज में स्पॉट...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 25 March 2019 05:34 PM
share Share
Follow Us on
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ने किया ऐसा गदर डांस, वीडियो हुआ Viral

अरबाज खान पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज अब विदेशी मॉडल जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं। दोनों को साथ में कई इवेंट्स और पार्टीज में स्पॉट किया जाता है और इसी बीच जॉर्जिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, जॉर्जिया ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो 'रश्के कमर' पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। जॉर्जिया का ये वीडियो फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है। देखें वीडियो-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Giorgia Andriani (@giorgia.andriani22) on

बता दें कि कुछ दिनों पहले जब अरबाज से जॉर्जिया और उनके रिलेशन को लेकर सवाल किया गया था कि सोशल मीडिया पर आप दोनों की तस्वीरें देख कर लोग आप दोनों की शादी की बात करते हैं, इसपर आप का क्या कहना है? तो अरबाज ने कहा कि था, 'बातें होती हैं तो बातें होने दीजिये, उससे क्या होता है, उनके कहने से थोड़े ही कोई शादी होगी या नहीं होगी। जब जो चीज़ होनी है वह होगी। इस वक्त जो मेरी जिंदगी में चल रहा है वह सिर्फ मुझे पता है कि क्या हो रहा है।'

उन्होंने आगे कहा था कि जब मुझे लगेगा कि मुझे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे कुछ इन्फोर्मेशन बाहर देनी है, चाहे वह शादी की बात हो, जब सही समय होगा तब मैं बोलूंगा।  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Giorgia Andriani (@giorgia.andriani22) on

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Giorgia Andriani (@giorgia.andriani22) on

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें