Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़AR Rahman told his wife not to address the crowd in Hindi but in tamil

एआर रहमान ने पत्नी को मंच पर हिंदी में बोलने से रोका, कहा- तमिल बोलो

AR Rahman: हाल ही में, एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ अवॉर्ड शो में पहुंचे। अवॉर्ड रिसीव करने के बाद जब एआर रहमान ने अपनी पत्नी को स्टेज पर बुलाया तब सब हैरान रह गए। यहां देखिए वीडियो..

एआर रहमान ने पत्नी को मंच पर हिंदी में बोलने से रोका, कहा- तमिल बोलो
Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 April 2023 11:18 AM
हमें फॉलो करें

संगीतकार एआर रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें, ये वीडियो विकटन सिनेमा अवॉर्ड शो का है, जहां हाल ही में एआर रहमान को सम्मानित किया गया था। इस वीडियो में एआर रहमान अपनी पत्नी से हिंदी में नहीं बल्कि तमिल में बात करने के लिए कह रहे हैं।

ऐसे होती है वीडियो की शुरुआत
वीडियो की शुरुआत में एआर रहमान, अवॉर्ड रिसीव करने के बाद अपनी पत्नी सायरा बानो को धन्यवाद कहते हैं और फिर उन्हें स्टेज पर आमंत्रित करते हैं। सायरा स्टेज पर जाकर एआर रहमान को गले लगाकर बधाई देती है। वहीं एआर रहमान अपनी पत्नी से दो शब्द कहना का आग्रह करते हैं। लेकिन, वह ये भी कहते हैं कि उन्हें मौजूदा दर्शकों को हिंदी में नहीं बल्कि तमिल में संबोधित करना होगा। ये सुनकर सायरा असहज हो जाती है।

सायरा ने ऐसे संभाली बात
सायरा मुस्कुराते हुए कहती हैं, "क्षमा करें, मैं तमिल में इतनी फ्लूएंट नहीं हूं। कृपया मुझे क्षमा करें। मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं क्योंकि उनकी आवाज मुझे बहुत पसंद है। मुझे उनकी आवाज से प्यार हो गया है। मुझे बस यही कहना है।" बता दें, इंडस्ट्री में काम करने और कई भाषाओं में संगीत का निर्माण करने के बावजूद, एआर रहमान ने जब तमिल भाषा को प्राथमिकता दी तब हर कोई हैरान रह गया। 

19 साल पहले हुई थी एआर रहमान की शादी
रहमान और सायरा ने 1995 में शादी की थी। उनकी शादी उनकी मां ने तय की थी। उन्होंने कई साल पहले सिमी गरेवाल के चैट शो में कहा था, “ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास दुल्हन की तलाश करने का समय नहीं था। लेकिन, मुझे पता था कि ये मेरे लिए शादी करने का सही समय है। मैं 29 साल का था और मैंने अपनी मां को बताया। मैंने कहा, 'मेरे लिए दुल्हन खोजो'। तो बस वह मेरे लिए सायरा जैसी दुल्हन लेकर आ गईं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें