एआर रहमान की इस पोस्ट पर भड़के फैंस, पूछा- क्यों रगड़ रहे हैं जख्मों पर नमक?
पिछले दिनों एआर रहमान का एक कॉन्सर्ट काफी विवादों में रहा। खराब मैनेजमेंट के कारण पैसे खर्च करके रहमान को सुनने आए फैंस का गुस्सा चरम पर था। अब उन्होंने इसी इवेंट की क्लिप शेयर कर दी है।

एआर रहमान ने 10 सितंबर को चेन्नई में हुए अपने विवादित कॉन्सर्ट की एक क्लिप सोशल मीडिया पर साझा की है। रहमान ने इस क्लिप को शेयर करते हुए कमेंट सेक्शन डिसेबल कर दिया जिसके चलते उनके फॉलोअर्स में थोड़ी नाराजगी दिखी। म्यूजिशियन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- चेन्नई के कॉन्सर्ट की हाइलाइट्स। एक यूजर ने X पर इसे शेयर करते हुए लिखा- जख्मों पर नमक रगड़ रहे हैं?
कमेंट डिसेबल करके किया था पोस्ट
जो वीडियो एआर रहमान ने शेयर किया है उसमें उन्हें गाता देखकर फैंस चीयर कर रहे हैं। बता दें कि रहमान का यह कॉन्सर्ट खराब मैनेजमेंट के चलते बहुत ज्यादा विवादों में रहा था। ऑर्गनाइजर्स ने साउंड से लेकर कुर्सियों तक की व्यवस्था ठीक से नहीं की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस कॉन्सर्ट को जमकर ट्रोल किया गया था।
रहमान ने फैंस को याद दिलाया दर्द!
माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर एक यूजर ने रहमान की इस ताजा पोस्ट के बाद लिखा, "तकरीबन 2 हफ्ते हो गए वो मेल किए हुए जिसे भेजने के लिए आपने कहा था। उस मेल का आज तक कोई जवाब नहीं आया है। क्लोज कमेंट सेक्शन देखकर साफ पता चलता है कि और भी बहुत से लोग हैं जिन्हें मेल के जवाब का इंतजार है।"
सोशल मीडिया पर भड़के फॉलोअर्स
एक शख्स ने लिखा, "यह देखना बहुत दुखद है, वो भी खुद उस इंसान के द्वारा।" एक यूजर ने लिखा, "सॉरी नहीं बोलना तो ठीक है, लेकिन दर्द को दोगुना करते हुए ऐसा दिखाना जैसे तुम सही थे बहुत ज्यादा घमंड का उदाहरण है। सोचा नहीं था तुम इतने गिर जाओगे एआर रहमान।" एक शख्स ने लिखा, "मुझे बहुत कुछ कहना है, लेकिन उन लोगों के प्रति सांत्वना है जिन्होंने मुझसे ज्यादा परेशानी बर्दाश्त की थी।"
