Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Apurva Asrani and Siddhant Pillai have decided to go their separate ways after 14 years of relationship

14 साल के रिलेशन के बाद सिद्धांत पिल्लई से अलग हुए अपूर्व असरानी, कहा- 'हमने उस रास्ते पर गलतियां की..'

नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म एडिटर व स्क्रिप्ट राइटर अपूर्व असरानी (Apurva Asrani) के एक पोस्ट ने उनके फैन्स को हैरान कर दिया है। अपूर्व ने अपने पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है कि वो 14 साल तक पार्टनर...

14 साल के रिलेशन के बाद सिद्धांत पिल्लई से अलग हुए अपूर्व असरानी, कहा- 'हमने उस रास्ते पर गलतियां की..'
Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 3 April 2021 09:56 PM
हमें फॉलो करें

नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म एडिटर व स्क्रिप्ट राइटर अपूर्व असरानी (Apurva Asrani) के एक पोस्ट ने उनके फैन्स को हैरान कर दिया है। अपूर्व ने अपने पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है कि वो 14 साल तक पार्टनर सिद्धांत पिल्लई (Siddhant Pillai) के साथ रहने के बाद अब उनसे अलग हो गए हैं। अपूर्व ने अपनी बात एक लंबे नोट के साथ शेयर की है।

भारी मन से किया सूचित
अपूर्व ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दुखी मन के साथ इस बात की जानकारी दे रहा हूं कि सिद्धांत और मैं अलग हो गए हैं। मैं जानता हूं कि हमें LGBT कम्यूनिटी में कई लोगों के रोल मॉडल के तौर पर देखा गया है और इससे कई लोगों को निराशा होगी। लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि इन 14 साल का हर दिन जरूरी और कीमती था और हम सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग हुए हैं।'

'हमने उस रास्ते पर गलतियां की, जो हमने चुना था'
अपूर्व ने आगे अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'भारत में समलैंगिक जोड़ों के लिए कोई रिफ्रेंस और रोल मॉडल नहीं है, जिनसे प्रेरणा ली जा सके। हमने उस रास्ते पर गलतियां की, जो हमने चुना था। लेकिन हम भारत की पहली पीढ़ी हैं, जो अपने प्यार को शिद्दत और हिम्मत से जीते हैं। इसलिए मैंने यह बिना किसी पछतावे के लिखा है।'

'विश्वास करना मत छोड़िए'
अपने पोस्ट के आखिर में अपूर्व ने लिखा, 'प्लीज हमें अपने मैसेजेस में टैग न करें। यह बहुत मुश्किल दौर है। मैं यह कहकर अपनी बात खत्म करना चाहूंगा कि अभी उम्मीद बाकी है। सिद्धांत के लिए, मेरे लिए और उन सबके लिए, जो हमसे प्यार, कमिटमेंट और सुरक्षित घर चाहते हैं। विश्वास करना मत छोड़िए।'

13 साल तक एक दूसरे को बताया था कजिन
बता दें कि करीब एक साल पहले अपूर्व और सिद्धांत ने मुंबई में घर खरीदा था। तब सोशल मडिया पर उन्होंने लिखा था, '13 साल तक हम एक-दूसरे को कजिन बताते रहे, ताकि हमें साथ रहने के लिए मकान किराए पर मिल सके। हमें कहा गया था कि घर के पर्दे बंद रखें, ताकि पड़ोसियों को यह पता न चले कि आपका रिश्ता क्या है? हाल ही में हमने अपना घर खरीदा है। अब हम पड़ोसियों को खुलकर कह सकते हैं कि हम पार्टनर हैं। अब समय आ गया है, जब एलजीबीटीक्यू परिवारों को सामान्य रूप से अपना लिया जाए।' गौरतलब है कि अपूर्व को 'स्निप' के लिए बेस्ट एडिटिंग का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

— Apurva (@Apurvasrani) May 29, 2020

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें