फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनसलमान खान की वजह से ‘तेरे नाम’ से निकाल दिए गए थे अनुराग कश्यप, डायरेक्ट करने वाले थे फिल्म

सलमान खान की वजह से ‘तेरे नाम’ से निकाल दिए गए थे अनुराग कश्यप, डायरेक्ट करने वाले थे फिल्म

सलमान खान स्टार तेरे नाम को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया है लेकिन पहले यह फिल्म अनुराग कश्यप (Anurag Kashya) बनाने वाले थे। उन्होंने सलमान को एक सलाह दी थी जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था।

सलमान खान की वजह से ‘तेरे नाम’ से निकाल दिए गए थे अनुराग कश्यप, डायरेक्ट करने वाले थे फिल्म
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSun, 05 Feb 2023 09:51 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत‘ रिलीज होने वाली है। उससे पहले वह फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। अनुराग हमेशा खुलकर बातें रखने के लिए जाने जाते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने ‘पठान‘ के हिट होने पर उन्होंने खुशी जताई। वहीं उन्होंने सलमान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम‘ का किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें ‘तेरे नाम' के डायरेक्शन से बाहर कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने सलमान को उनके रोल के लिए सलाह दी थी। 

सलमान खान को सलाह देना पड़ा था भारी
अनुराग कश्यप ने हाल ही में ‘अनफिल्टर्ड बाई समदीश‘ को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें सलमान खान की तीन फिल्में ‘बजरंगी भाईजान‘, ‘दबंग‘ और ‘सुल्तान‘ पसंद आई थी। अनुराग ने कहा कि वो ‘तेरे नाम‘ डायरेक्ट करने वाले थे। उन्होंने सलमान खान को छाती पर बाल उगाने के लिए कहा था। फिल्म मेरठ और आगरा की कहानी है। रियल दिखाने के लिए यह जरूरी था। उनकी इस सलाह पर उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। गौरतलब है कि अनुराग को बाहर करने के बाद फिल्म का डायरेक्शन सतीश कौशिक ने किया था। 

शाहरुख देते हैं सलाह
क्या अनुराग ने कभी शाहरुख के साथ काम करने के बारे में नहीं सोचा? इस पर उन्होंने कहा, ‘हां मैंने सोचा। वह मेरे कॉलेज के सीनियर रहे हैं और जब भी वह कॉल करते हैं मैं कॉल उठाते समय खड़ा हो जाता हूं। वह मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं। वह मुझे बताते रहते हैं कि मुझे क्या नहीं करना चाहिए। उन्होंने मुझे बताया कि मुझे ट्विटर पर क्यों नहीं होना चाहिए। हर कोई जो मेरी परवाह करता है, चाहते हैं कि मैं जिंदगी को वैसे ही देखूं जैसे वो देखते हैं।‘ 

अनुराग ने बताया कि लॉकडाउन में  वह ऋतिक रोशन के डांस वीडियोज बहुत देखते थे। उनके अलावा संजय लीला भंसाली के गाने और नोरा फतेही के डांस रील्स भी उन्होंने  खूब देखे। 
 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।